ETV Bharat / business

सरकार ने छठे, सातवें दौर की कोयला खान नीलामी रद्द की - कोयला खान

कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं को एक नोटिस भेजकर बताया कि केंद्र ने कोयला खानों की नीलामी के छठे और सातवें दौर को रद्द कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने कोयला खानों की नीलामी के छठे और सातवें दौर को रद्द कर दिया है. इनके जरिए सरकार की 19 कोयला ब्लॉकों की बिक्री की योजना थी. कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं को भेजे नोटिस में कहा कि "नीलामी के छठे और सातवें चरण को रद्द कर दिया गया है."

हालांकि, सरकार के नीलामी प्रकिया रद्द होने के कारण के बारे में नहीं बताया है. मंत्रालय ने कहा, "इसके बाद, कोयला खदानों की निविदा प्रक्रिया निरस्त हो गई है." सरकार ने छठे दौर के तहत एल्युमीनियम, सीमेंट लौह एवं इस्पात समेत नियमित क्षेत्र के लिए 13 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की घोषणा की थी.

इसके अलावा सातवें दौर में लौह एवं इस्पात क्षेत्र के लिए छह कोकिंग ब्लॉक की नीलामी होनी थी. इन 19 ब्लाकों में कंपनियों को अपने उत्पादन का 25% कोयला खुले बाजार में बेचने की छूट देने की भी व्यवस्था थी.

सरकार को उम्मीद है कि इससे नीलामी अधिक आकर्षक होगी. ऐसे कोयले की खुले बाजार में बिक्री सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया द्वारा तय दामों पर ही की जा सकती थी.
(भाषा)
पढ़ें : वित्तीय सुरक्षा के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं: सर्वेक्षण

नई दिल्ली : केंद्र ने कोयला खानों की नीलामी के छठे और सातवें दौर को रद्द कर दिया है. इनके जरिए सरकार की 19 कोयला ब्लॉकों की बिक्री की योजना थी. कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं को भेजे नोटिस में कहा कि "नीलामी के छठे और सातवें चरण को रद्द कर दिया गया है."

हालांकि, सरकार के नीलामी प्रकिया रद्द होने के कारण के बारे में नहीं बताया है. मंत्रालय ने कहा, "इसके बाद, कोयला खदानों की निविदा प्रक्रिया निरस्त हो गई है." सरकार ने छठे दौर के तहत एल्युमीनियम, सीमेंट लौह एवं इस्पात समेत नियमित क्षेत्र के लिए 13 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की घोषणा की थी.

इसके अलावा सातवें दौर में लौह एवं इस्पात क्षेत्र के लिए छह कोकिंग ब्लॉक की नीलामी होनी थी. इन 19 ब्लाकों में कंपनियों को अपने उत्पादन का 25% कोयला खुले बाजार में बेचने की छूट देने की भी व्यवस्था थी.

सरकार को उम्मीद है कि इससे नीलामी अधिक आकर्षक होगी. ऐसे कोयले की खुले बाजार में बिक्री सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया द्वारा तय दामों पर ही की जा सकती थी.
(भाषा)
पढ़ें : वित्तीय सुरक्षा के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं: सर्वेक्षण

Intro:Body:

नई दिल्ली : केंद्र ने कोयला खानों की नीलामी के छठे और सातवें दौर को रद्द कर दिया है. इनके जरिए सरकार की 19 कोयला ब्लॉकों की बिक्री की योजना थी. कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं को भेजे नोटिस में कहा कि "नीलामी के छठे और सातवें चरण को रद्द कर दिया गया है."

हालांकि, सरकार के नीलामी प्रकिया रद्द होने के कारण के बारे में नहीं बताया है. मंत्रालय ने कहा, "इसके बाद, कोयला खदानों की निविदा प्रक्रिया निरस्त हो गई है." सरकार ने छठे दौर के तहत एल्युमीनियम, सीमेंट लौह एवं इस्पात समेत नियमित क्षेत्र के लिए 13 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की घोषणा की थी.

इसके अलावा सातवें दौर में लौह एवं इस्पात क्षेत्र के लिए छह कोकिंग ब्लॉक की नीलामी होनी थी. इन 19 ब्लाकों में कंपनियों को अपने उत्पादन का 25% कोयला खुले बाजार में बेचने की छूट देने की भी व्यवस्था थी.

सरकार को उम्मीद है कि इससे नीलामी अधिक आकर्षक होगी. ऐसे कोयले की खुले बाजार में बिक्री सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया द्वारा तय दामों पर ही की जा सकती थी.

(भाषा)

पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.