नई दिल्ली: सरकार ने सोने के तमगों तथा सिक्कों के निर्यातकों को कच्चे माल के लिए शुल्क मुक्त आयात का लाइसेंस देने की व्यवस्था बंद कर दी है.
वाणिज्य मंत्रालय ने एक नोटिस में इसकी जानकारी दी है.
वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेशी व्यापार महानिदेशालय ने नोटिस में कहा, "सोने के पदक एवं सिक्के तथा पूरी मशीनी प्रक्रिया से बनने वाले किसी भी आभूषण या सामान के निर्यात के मामले में (कच्चे माल के आयात के लिए) अग्रिम अधिकार-पत्र जारी नहीं किये जाएंगे."
ये भी पढ़ें- कॉरपोरेट कर में कमी से बढ़ेगा निवेश, बेहतर होगी प्रतिस्पर्धा क्षमता: आईएचएस मार्किट
अग्रिम अधिकार-पत्र या लाइसेंस कच्चे माल के शुल्क मुक्त आयात के लिये जारी किये जाते हैं.