मुंबई: कीमतों में आई हालिया उछाल के बाद व्यापारियों के मुनाफावसूली के चलते सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई.
इसके अलावा, अमेरिकी सरकार से आर्थिक प्रोत्साहन की बढ़ती उम्मीदों ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत को प्रभावित किया, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.
अमेरिकी कांग्रेस रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स कोरोना वायरस सहायता के एक नए दौर को पारित करने की कोशिश कर रहे हैं, और दोनों ही पार्टियों के कानूनविदों का मानना है कि इस पर सहमत न होने का अब कोई विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें: गोएयर ने कार्गो प्लेन में 160 पैसेंजरों के साथ उड़ान भरी, डीजीसीए कर रही जांच
एमसीएक्स पर सोने का फरवरी अनुबंध 50,235.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 155 रुपये या 0.31 प्रतिशत कम था.
चांदी का मार्च अनुबंध 67,622 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 645 रुपये या 0.94 प्रतिशत कम था.