नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोना बुधवार को 225 रुपये की बढ़त के साथ 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शादी-ब्याह के लिये मांग बढ़ने तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव में तेजी आयी.
मंगलवार को पीली धातु 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 225 रुपये की तेजी आयी. इसका कारण शादी-ब्याह में मांग वृद्धि तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी है. रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी सोने के दाम को बल मिला."
ये भी पढ़ें- बजट 2020: वित्त मंत्रालय ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों में बदलाव को लेकर मांगें सुझाव
रुपया 57 पैसे कमजोर
अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चिंता तथा हांगकांग में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के उग्र होने के चलते अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 57 पैसे की कमजोरी दिखी.
चांदी 440 रुपये के चमक के साथ 45,480 रुपये किलो
चांदी की कीमत भी 440 रुपये की तेजी के साथ 45,480 रुपये किलो पर आ गयी. वैश्विक बाजार में सोना 1,461 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.90 डॉलर प्रति औंस पर रही.
पटेल ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं होने से निवेशकों में अनिश्चितता है. इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की लिवाली बढ़ी."