नई दिल्ली: लगातार सात दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार आठवें दिन स्थिर रही.
देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस महीने में पहली बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद दिल्ली में अनलॉक के दौरान डीजल 11.39 रुपये लीटर महंगा हो गया है.
ये भी पढ़ें- निजी ट्रेनों में पसंदीदा सीटों और बेहतर सेवाओं के लिए देना पड़ सकता है ज्यादा पैसा
इससे पहले जून में दिल्ली में डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल की कीमत में 9.17 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 35 पैसे प्रति लीटर उंचे भाव पर मिल रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 80.78 रुपये, 75.89 रुपये, 79.05 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि पेट्रोल का भाव चारों महानगरों में लगातार आठवें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
बता दें कि तेल विपणन कंपनियों ने बीते महीने जून में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि की और पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ोतरी की गई.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ )