नई दिल्ली: देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर नरमी देखी जा रही है जिससे पेट्रोल और डीजल के भाव में राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई है.
ये भी पढ़ें - शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट
दिल्ली में डीजल के रेट में 7 पैसे की गिरावट हुई है, तो वहीं पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. साथ ही मुंबई में भी डीजल के डीजल के भाव में 7 पैसे की गिरावट हुई.
ब्रेंट क्रूड का भाव अगस्त महीने में अब तक सात डॉलर प्रति बैरल घट चुका है.
इस साल सबसे ऊंचे भाव से तुलना करें तो पिछले करीब साढ़े तीन महीने में ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 17 डॉलर प्रति बैरल घट गया है. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का भाव 75.60 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था.