ETV Bharat / business

कच्चे तेल का बाजार फिर गिरा, बेंट क्रूड 12% टूटकर 17 डालर प्रति बैरल पर - कच्चे तेल का बाजार फिर गिरा

अमेरिकी कच्चा तेल (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) भी शुरुआती मजबूती गंवा कर नीचे चल रहा था. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में औद्योगिक गतिविधियां ठप है और तेल की मांग घट गयी है. तेल की उपब्धता बढने से भंडार की समस्या खड़ी हो गयी है.

कच्चे तेल का बाजार फिर गिरा, बेंट क्रूड 12% टूटकर 17 डालर प्रति बैरल पर
कच्चे तेल का बाजार फिर गिरा, बेंट क्रूड 12% टूटकर 17 डालर प्रति बैरल पर
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:32 AM IST

सिंगापुर: कोरोना वायरस महामारी से त्रस्त वैश्विक बाजार में मानक के रूप में देखा जाने वाला ब्रेंट क्रूड बुधवार को 12 प्रतिशत फिसल कर 17 डालर प्रति बैरल से नीचे आ गया.

अमेरिकी कच्चा तेल (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) भी शुरुआती मजबूती गंवा कर नीचे चल रहा था. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में औद्योगिक गतिविधियां ठप है और तेल की मांग घट गयी है. तेल की उपब्धता बढने से भंडार की समस्या खड़ी हो गयी है.

ये भी पढ़ें-फिक्स्ड लाइन दूरसंचार सेवाओं के नेटवर्क परीक्षण के लिये 180 दिन की होगी समय सीमा: ट्राई

बुधवार को एशियाई बाजारों में कारोबार उतार चढ़ाव भरा रहा. अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का भाव शुरू में तेजी से चढ़ने के बाद लुढ़क गया. तेल उत्पादक देशों के बीच वार्ता होने की रपट से ब्रेंट कच्चे तेल में भी शुरू में सुधार रहा लेकिन तेजी ज्यादा नहीं टिकी.

सिंगापुर में ब्रेंट 12.31 प्रतिशत गिर कर 16.98 डालर प्रति बैरल पर आ गया. मंगलवार को भी यह काफी हानि पर बंद हुआ था.

डब्ल्यूटीआई जून डिलिवरी सुबह 20 प्रतिशत उछल कर खुला लेकिन दोपहर बाद पांच प्रतिशत गिर कर 11 डालर के आसपास था.

(पीटीआई-भाषा)

सिंगापुर: कोरोना वायरस महामारी से त्रस्त वैश्विक बाजार में मानक के रूप में देखा जाने वाला ब्रेंट क्रूड बुधवार को 12 प्रतिशत फिसल कर 17 डालर प्रति बैरल से नीचे आ गया.

अमेरिकी कच्चा तेल (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) भी शुरुआती मजबूती गंवा कर नीचे चल रहा था. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में औद्योगिक गतिविधियां ठप है और तेल की मांग घट गयी है. तेल की उपब्धता बढने से भंडार की समस्या खड़ी हो गयी है.

ये भी पढ़ें-फिक्स्ड लाइन दूरसंचार सेवाओं के नेटवर्क परीक्षण के लिये 180 दिन की होगी समय सीमा: ट्राई

बुधवार को एशियाई बाजारों में कारोबार उतार चढ़ाव भरा रहा. अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का भाव शुरू में तेजी से चढ़ने के बाद लुढ़क गया. तेल उत्पादक देशों के बीच वार्ता होने की रपट से ब्रेंट कच्चे तेल में भी शुरू में सुधार रहा लेकिन तेजी ज्यादा नहीं टिकी.

सिंगापुर में ब्रेंट 12.31 प्रतिशत गिर कर 16.98 डालर प्रति बैरल पर आ गया. मंगलवार को भी यह काफी हानि पर बंद हुआ था.

डब्ल्यूटीआई जून डिलिवरी सुबह 20 प्रतिशत उछल कर खुला लेकिन दोपहर बाद पांच प्रतिशत गिर कर 11 डालर के आसपास था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.