ETV Bharat / business

मार्केट राउंडअप: सेंसेक्स में 1,060 अंकों की गिरावट, निवेशकों को हुआ ₹3.25 लाख करोड़ का नुकसान - शेयर बाजार की बढ़त पर लगा ब्रेक

बाजार बंद होने तक सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी में भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी भी अपने पिछले सेशन के लेवल से 290 नीचे गिरकर बंद हुआ.

मार्केट अपडेट: शेयर बाजार की बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 1060 अंकों की गिरावट
मार्केट अपडेट: शेयर बाजार की बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 1060 अंकों की गिरावट
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:28 PM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों में चौतरफा लिवाली के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में पिछले 10 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और सेंसेक्स 1,066.33 अंक लुढ़क गया.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,066.33 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 290.70 अंक यानी 2.43 प्रतिशत टूटकर 11,680.35 अंक पर बंद हुआ.

आज का बाजार

ये भी पढ़ें- टीआरपी स्कैम: बीएआरसी ने न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित किया

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही. इसमें करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आयी. उसके बाद टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा. एशियन पेंट्स एकमात्र शेयर है, जो लाभ में रहा.

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुला. प्रोत्साहन संबंधी चिंता के बीच दुनिया के अन्य बाजारों में गिरावट रही."

दोपहर के बाद बाजार में और गिरावट आयी आईटी, प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में शुरूआत में बिकवाली देखी गयी. बाद में बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) समेत दूसरे क्षेत्रों में यह स्थिति देखने को मिली.

उन्होंने कहा, "बिकवाली का प्रमुख कारण यूरोपीय बाजारों से आयी नकारात्मक खबरें हैं. एक तरफ प्रोत्साहनों को लेकर उम्मीदें कमजोर हुई और दूसरी तरफ कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन से बाजार में गिरावट रही."

दुनिया के अन्य बाजारों में एशिया में चीन का शंघाई, हांगकांग, जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आयी. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.38 पर कारोबार कर रहा था. विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 73.36 पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: वैश्विक बाजारों में चौतरफा लिवाली के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में पिछले 10 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और सेंसेक्स 1,066.33 अंक लुढ़क गया.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,066.33 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 290.70 अंक यानी 2.43 प्रतिशत टूटकर 11,680.35 अंक पर बंद हुआ.

आज का बाजार

ये भी पढ़ें- टीआरपी स्कैम: बीएआरसी ने न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित किया

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही. इसमें करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आयी. उसके बाद टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा. एशियन पेंट्स एकमात्र शेयर है, जो लाभ में रहा.

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुला. प्रोत्साहन संबंधी चिंता के बीच दुनिया के अन्य बाजारों में गिरावट रही."

दोपहर के बाद बाजार में और गिरावट आयी आईटी, प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में शुरूआत में बिकवाली देखी गयी. बाद में बैंक, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) समेत दूसरे क्षेत्रों में यह स्थिति देखने को मिली.

उन्होंने कहा, "बिकवाली का प्रमुख कारण यूरोपीय बाजारों से आयी नकारात्मक खबरें हैं. एक तरफ प्रोत्साहनों को लेकर उम्मीदें कमजोर हुई और दूसरी तरफ कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन से बाजार में गिरावट रही."

दुनिया के अन्य बाजारों में एशिया में चीन का शंघाई, हांगकांग, जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आयी. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.38 पर कारोबार कर रहा था. विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 73.36 पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.