मुंबई : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकॉर्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही. इसमें करीब सात प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही.
दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें एचयूएल, कोटेक बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी शामिल हैं.
रिलायंस सेक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार पर तेजड़िया हावी है और मानक सूचकाकों में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही.
उन्होंने कहा कि साहसिक सुधारों को आगे बढ़ाये जाने के साथ पूंजी व्यय में वृद्धि के बीच आर्थिक पुनरुद्धार में सतत सुधार की संभावना मजबूत हुई है. इससे निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
एशिया के बाजारों में तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में उल्लेखनीय तेजी रही. जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में पूर्वाह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा.
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.