ETV Bharat / business

सितंबर में बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स की बिक्री घटी; निसान, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर में तेजी - बजाज ऑटो

बजाज ऑटो कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री इस साल सितंबर में 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,92,348 इकाई रह गई है. कंपनी ने आमागी त्योहारी सत्र में मांग बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.

एमजी मोटर में तेजी
एमजी मोटर में तेजी
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई : बजाज ऑटो कंपनी ने बताया उसकी कुल घरेलू बिक्री इस साल सितंबर में 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,92,348 इकाई रह गई. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल सितंबर में कुल 2,28,731 वाहन बेचे थे.

कंपनी की कुल बिक्री, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात शामिल हैं, नौ प्रतिशत गिरकर 4,02,021 इकाई रह गई, जबकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 4,41,306 इकाई था. दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 9,284 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2020 में 8,116 वाहन बेचे थे. कंपनी ने आमागी त्योहारी सत्र में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.

निसान इंडिया ने कहा कि सितंबर में उसकी घरेलू थोक बिक्री तीन गुना बढ़कर 2,816 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 780 इकाई थी.

इसे भी पढे़ं-एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने अडाणी, प्रतिदिन ₹1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति !

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,900 इकाई रहा, जो सितंबर 2020 में 211 इकाई था. एस्कॉर्ट्स ने कहा कि सितंबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 25.6 प्रतिशत घटकर 8,816 इकाई रह गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 11,851 इकाइयां बेची थीं. एस्कॉर्ट्स ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 7,975 ट्रैक्टर बेचे, जो सितंबर 2020 के 11,453 ट्रैक्टर के मुकाबले 30.4 प्रतिशत कम है. हालांकि, इस दौरान निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली.

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि अर्धचालक की कमी के कारण विनिर्माण संबंधी चुनौतियों के बावजूद सितंबर 2021 में उसकी खुदरा बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,241 इकाई रही है. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,537 इकाइयों की बिक्री की थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/मुंबई : बजाज ऑटो कंपनी ने बताया उसकी कुल घरेलू बिक्री इस साल सितंबर में 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,92,348 इकाई रह गई. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल सितंबर में कुल 2,28,731 वाहन बेचे थे.

कंपनी की कुल बिक्री, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात शामिल हैं, नौ प्रतिशत गिरकर 4,02,021 इकाई रह गई, जबकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 4,41,306 इकाई था. दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर ने बताया कि सितंबर में उसकी घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 9,284 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2020 में 8,116 वाहन बेचे थे. कंपनी ने आमागी त्योहारी सत्र में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.

निसान इंडिया ने कहा कि सितंबर में उसकी घरेलू थोक बिक्री तीन गुना बढ़कर 2,816 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 780 इकाई थी.

इसे भी पढे़ं-एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने अडाणी, प्रतिदिन ₹1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति !

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,900 इकाई रहा, जो सितंबर 2020 में 211 इकाई था. एस्कॉर्ट्स ने कहा कि सितंबर में कुल ट्रैक्टर बिक्री 25.6 प्रतिशत घटकर 8,816 इकाई रह गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 11,851 इकाइयां बेची थीं. एस्कॉर्ट्स ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 7,975 ट्रैक्टर बेचे, जो सितंबर 2020 के 11,453 ट्रैक्टर के मुकाबले 30.4 प्रतिशत कम है. हालांकि, इस दौरान निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली.

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि अर्धचालक की कमी के कारण विनिर्माण संबंधी चुनौतियों के बावजूद सितंबर 2021 में उसकी खुदरा बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,241 इकाई रही है. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,537 इकाइयों की बिक्री की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.