ETV Bharat / business

सोमवार के रिकार्ड गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी - सोमवार के रिकार्ड गिरावट के बाद संभला बाजार

सुबह 12 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 145.31अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 35,778.51 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 19.35 अंकों की तेजी के साथ 10,470.80 पर बना हुआ था.

सोमवार के रिकार्ड गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
सोमवार के रिकार्ड गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 12:19 PM IST

मुंबई: शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक सें बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 308 अंक चढ़ने के बाद बढ़त की रफ्तार कायम नहीं रख सका और खबर लिखे जाने तक 72.14 अंकों या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,707.09 पर था. एनएसई का निफ्टी सूचकांक 22.20 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 10,473.65 पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी से छिना एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज

सुबह 12 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 145.31अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 35,778.51 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 19.35 अंकों की तेजी के साथ 10,470.80 पर बना हुआ था.

बढ़त वाले शेयर

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे.

गिरावट वाले शेयर

दूसरी ओर आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंसोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 33 पैसे की मजबूती

घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और विदेशी बाजारों में डॉलर के रुख में कमजोरी के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 73.84 के भाव पर रहा. इससे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारतीय रुपया सोमवार को 17 महीने के निचले स्तर 74.17 पर आ गया था.

पिछला कारोबारी सत्र आई थी रिकार्ड गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 1,941 अंकों की गिरावट आई थी और एनएसई निफ्टी 538 अंक टूट गया था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 6,595.56 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने4,974.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बता दें कि बाजार मंगलवार को होली के अवसर पर बंद था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक सें बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 308 अंक चढ़ने के बाद बढ़त की रफ्तार कायम नहीं रख सका और खबर लिखे जाने तक 72.14 अंकों या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,707.09 पर था. एनएसई का निफ्टी सूचकांक 22.20 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 10,473.65 पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी से छिना एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज

सुबह 12 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 145.31अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 35,778.51 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 19.35 अंकों की तेजी के साथ 10,470.80 पर बना हुआ था.

बढ़त वाले शेयर

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे.

गिरावट वाले शेयर

दूसरी ओर आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंसोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 33 पैसे की मजबूती

घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और विदेशी बाजारों में डॉलर के रुख में कमजोरी के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 73.84 के भाव पर रहा. इससे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारतीय रुपया सोमवार को 17 महीने के निचले स्तर 74.17 पर आ गया था.

पिछला कारोबारी सत्र आई थी रिकार्ड गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 1,941 अंकों की गिरावट आई थी और एनएसई निफ्टी 538 अंक टूट गया था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 6,595.56 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने4,974.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बता दें कि बाजार मंगलवार को होली के अवसर पर बंद था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.