वॉशिंगटन: विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया 1930 के दशक की महामंदी के बाद से सबसे गहरी मंदी से जूझ रही है और उन्होंने कोविड-19 महामारी को कई विकासशील और सबसे गरीब देशों के लिए "भयावह घटना" बताया.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक संकुचन की सीमा को देखते हुए कई देशों में ऋण संकट का खतरा बढ़ गया है.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि यहां बैठकों में इस मुद्दे पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है.
उन्होंने कहा, "मंदी बहुत गहरी है, महामंदी के बाद से सबसे बड़ी मंदी में एक है. और कई विकासशील देशों तथा सबसे गरीब देशों के लोगों के लिए ये वास्तव में अवसाद की एक भयावह घटना है."
ये भी पढ़ें: मार्केट अपडेट: शेयर बाजार की बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 1060 अंकों की गिरावट
उन्होंने कहा कि इस बैठक और कार्रवाई का केंद्र बिंदु इन देशों को राहत पहुंचाना है तथा विश्व बैंक इन देशों के लिए एक बड़ा वृद्धि कार्यक्रम तैयार कर रहा है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विश्व बैंक को लगता है कि इस समय 'के' आाकर का सुधार हो रहा है. 'के' आकार के सुधार का अर्थ मंदी के बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अगल-अगल दर से सुधार का होना है.
(पीटीआई-भाषा)