नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को कृषि ऋण, फसल बीमा और भंडारण के मुद्दों पर विचार विमर्श किया.
शक्तिकान्त दास ने उपराष्ट्रपति से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की.
नायडू के सचिवालय ने ट्वीट किया, "हमने कृषि ऋण, भंडारण, शीत भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण, मृदा परीक्षण और फसल बीमा पर विचार विमर्श किया."
ये भी पढ़ें- सितंबर में मारुति की बिक्री 24% घटकर 1,22,640 इकाई रह गई
उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि कृषक समुदाय को कैसे समर्थन दिया जा सकता है.