गुवाहाटी: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही वित्तीय मामलों पर राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से चर्चा करेंगी. यह जानकारी असम के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्व सरमा ने यहां सोमवार को दी. सरमा ने कहा, वित्तमंत्री ने रविवार सुबह मुझे बताया कि वह जल्द ही राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ राज्यों के वित्तीय मामलों पर चर्चा करेंगी.
उन्होंने कहा कि सीतारमण ने संकट के इस समय में केंद्र से राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
सरमा देशव्यापी बंद के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे हजारों असमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'असम केयर्स' एप लॉन्च करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि फोन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य राज्यों में फंसे 4.25 लाख से अधिक असमियों से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा, आज (सोमवार) हमने 4.25 लाख में से 86,000 लोगों को दो हजार रुपये की मदद की है. लॉकडाउन के दौरान एक और किस्त पर विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 68,000 से अधिक असमिया फंसे हुए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में 36,000, केरल में 34,000, महाराष्ट्र में 21,000 असम के लोग फंसे हैं.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक मजबूत, निफ्टी 9200 के उपर
असम के मंत्री ने कहा, वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया के माध्यम से सरकार फंसे हुए लोगों का डेटाबेस बनाने में सक्षम होगी. लॉकडाउन की समाप्ति के बाद यह लोगों को राज्य में वापस लौटने में मदद करेगा.
(आईएएनएस)