बेंगलुरू: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश का सेवा क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकता है.
रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि सेवा क्षेत्र में देश में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने की क्षमता है. अगले पांच साल में वह सरकार के 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में 3,000 अरब डॉलर का योगदान दे सकता है.
यहां पैलेस ग्रांउड में सेवाओं पर पांचर्वी वैश्विक प्रदर्शनी के उद्घाटन में उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये विनिर्माण और सेवा उद्योग वृद्धि के इंजन हैं.
ये भी पढ़ें: विस्तारा, एसबीआई ने सह-ब्रांड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
गोयल ने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है क्योंकि सेवा क्षेत्र के बिना विनिर्माण सफल नहीं हो सकता है और बिना विनिर्माण के सेवा क्षेत्र वृद्धि नहीं कर सकता.
तीन दिन के कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, कर्नाटक सरकार, सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद और भारतीय उद्योग परिसंघ ने किया है.