ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूटे, आईटी शेयरों में गिरावट

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट ( IT stocks fall) के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

Sensex, Nifty fall in early trade, IT stocks fall
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूटे, आईटी शेयरों में गिरावट
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 12:35 PM IST

मुंबई : एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट ( IT stocks fall) के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुला था लेकिन फिर 150 अंक की गिरावट आने के साथ यह 56,333.72 पर आ गया.

इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 28.50 अंक की गिरावट के साथ 16,842.80 पर था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो के शेयर नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर लाभ में रहे.

ये भी पढ़ें- आईपीओ लाने के लिए एलआईसी के पास 12 मई तक का समय

पिछले सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.85 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,871.30 अंक पर पहुंच गया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.73 प्रतिशत गिरकर 102.9 डॉलर प्रति बैरल हो गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 176.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट ( IT stocks fall) के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुला था लेकिन फिर 150 अंक की गिरावट आने के साथ यह 56,333.72 पर आ गया.

इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 28.50 अंक की गिरावट के साथ 16,842.80 पर था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो के शेयर नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर लाभ में रहे.

ये भी पढ़ें- आईपीओ लाने के लिए एलआईसी के पास 12 मई तक का समय

पिछले सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.85 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,871.30 अंक पर पहुंच गया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.73 प्रतिशत गिरकर 102.9 डॉलर प्रति बैरल हो गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 176.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.