ETV Bharat / business

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंक का उछाल - TATA Steel

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60,200 का आंकड़े दोबारा छूने के बाद, 524 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,201.83 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 149.45 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़कर 17,939.80 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स
सेंसेक्स
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:12 PM IST

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India-RBI) द्वारा अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (monetary review) में प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60,200 का आंकड़े दोबारा छूने के बाद, 524 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,201.83 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 149.45 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़कर 17,939.80 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में टाटा स्टील (TATA Steel) के शेयर दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयर रहे. इसके बाद इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो के शेयरों का स्थान रहा. दूसरी ओर, एचयूएल, एनटीपीसी, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयरों को नुकसान हुआ.

पढ़ें : 57 मिनट में 25,000 महिंद्रा XUV700 की हुई बुकिंग

RBI ने रेपो दर (repo rate) को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने के साथ केंद्रीय बैंक ने अपने नरम रुख को बनाए रखा है.

यह लगातार आठवीं बार है जब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने यथास्थिति बनाए रखी है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India-RBI) द्वारा अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (monetary review) में प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60,200 का आंकड़े दोबारा छूने के बाद, 524 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,201.83 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 149.45 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़कर 17,939.80 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में टाटा स्टील (TATA Steel) के शेयर दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयर रहे. इसके बाद इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो के शेयरों का स्थान रहा. दूसरी ओर, एचयूएल, एनटीपीसी, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयरों को नुकसान हुआ.

पढ़ें : 57 मिनट में 25,000 महिंद्रा XUV700 की हुई बुकिंग

RBI ने रेपो दर (repo rate) को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने के साथ केंद्रीय बैंक ने अपने नरम रुख को बनाए रखा है.

यह लगातार आठवीं बार है जब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने यथास्थिति बनाए रखी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.