नई दिल्ली: वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए के मुताबिक फरवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 8.25 प्रतिशत घटकर 2,15,276 वाहन रही. फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 2,34,632 वाहन का था.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.97 प्रतिशत घटकर 11,25,405 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष में इसी दौरान 12,22,883 वाहन थी.
ये भी पढ़ें-भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर प्रतिबंध लगाया
एफएडीए के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने एक बयान में कहा कि जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी थी. इसकी वजह साल के आखिरी स्टॉक को खत्म करना और कुछ नए लॉन्च करना हो सकती है. लेकिन फरवरी में इनकी खुदरा बिक्री में फिर गिरावट देखी गई है और यह चालू वित्त वर्ष में सबसे धीमी रफ्तार रही है.
(भाषा)
यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत गिरी : एफएडीए - फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.97 प्रतिशत घटकर 11,25,405 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष में इसी दौरान 12,22,883 वाहन थी.
नई दिल्ली: वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए के मुताबिक फरवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 8.25 प्रतिशत घटकर 2,15,276 वाहन रही. फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 2,34,632 वाहन का था.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.97 प्रतिशत घटकर 11,25,405 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष में इसी दौरान 12,22,883 वाहन थी.
ये भी पढ़ें-भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर प्रतिबंध लगाया
एफएडीए के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने एक बयान में कहा कि जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी थी. इसकी वजह साल के आखिरी स्टॉक को खत्म करना और कुछ नए लॉन्च करना हो सकती है. लेकिन फरवरी में इनकी खुदरा बिक्री में फिर गिरावट देखी गई है और यह चालू वित्त वर्ष में सबसे धीमी रफ्तार रही है.
(भाषा)
यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री फरवरी में आठ प्रतिशत गिरी : एफएडीए
नई दिल्ली: वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए के मुताबिक फरवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 8.25 प्रतिशत घटकर 2,15,276 वाहन रही. फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 2,34,632 वाहन का था.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.97 प्रतिशत घटकर 11,25,405 इकाई रही जो इससे पिछले वर्ष में इसी दौरान 12,22,883 वाहन थी.
ये भी पढ़ें-
एफएडीए के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने एक बयान में कहा कि जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी थी. इसकी वजह साल के आखिरी स्टॉक को खत्म करना और कुछ नए लॉन्च करना हो सकती है. लेकिन फरवरी में इनकी खुदरा बिक्री में फिर गिरावट देखी गई है और यह चालू वित्त वर्ष में सबसे धीमी रफ्तार रही है.
(भाषा)
Conclusion: