ETV Bharat / business

रिजर्व बैंक 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगी खरीद-बिक्री - 000 करोड़ रुपये के विशेष ओएमओ की घोषणा

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी. दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री की जाएगी.

रिजर्व बैंक 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगी खरीद-बिक्री
रिजर्व बैंक 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगी खरीद-बिक्री
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:15 PM IST

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा. दो चरणों में 20,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी.

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी. दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री की जाएगी.

केंद्रीय बैंक ने कहा, "मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थतियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है. यह 10,000-10,000 करोड़ रुपये के दो चरणों में होगा."

ये भी पढ़ें- जीएसटी आधार पंजीकरण: चरण-दर-चरण जानिए कैसे तीन दिनों में पाएं जीएसटी नंबर

रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपये की चार प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा. वह इतनी ही राशि की चार प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा.

पहली नीलामी में सरकारी प्रतिभूतियों की परिपक्वता के लिए चार तिथियां होंगी. नवंबर 2024, फरवरी 2027, मई 2030 और अगस्त 2032 जिसमें क्रमशः 6.18%, 8.24%, 5.79% और 7.95% की ब्याज दरें हैं.

आरबीआई ने इन चार प्रतिभूतियों के सुरक्षा-वार मूल्य को साझा नहीं किया है जो गुरुवार के खुले बाजार संचालन का हिस्सा बनेंगे.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि पात्र प्रतिभागी 27 अगस्त, 2020 को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपनी बोलियां लगा सकते हैं.

नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे और कंपनियों को अपने नामित बैंक खातों में अगले दिन दोपहर 12 बजे तक पैसों की उपलब्धता रखने की आवश्यकता होगी.

बैंक कई मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके उसी दिन 10,000 करोड़ रुपये की अल्पकालिक प्रतिभूतियों का एक साथ बिक्री संचालन भी करेगा.

इस मामले में भी रिजर्व बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये के कुल मूल्य वाले सुरक्षा-वार अधिसूचित राशि का विवरण नहीं दिया है.

रिज़र्व बैंक द्वारा बेची जाने वाली ये अल्पावधि प्रतिभूतियां 15 अक्टूबर से 6 नवंबर 2020 के बीच परिपक्व होंगी.

बैंक ने कहा कि वह व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री की मात्रा तय करेगा और यह कुल राशि से कम की बोली स्वीकार करने का अधिकार भी रखता है.

दूसरे चरण की नीलामी तीन सितंबर को की जाएगी. इसकी घोषणा अलग से की जाएगी.

(कृष्णानन्द त्रिपाठी, ईटीवी भारत)

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा. दो चरणों में 20,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी.

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी. दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री की जाएगी.

केंद्रीय बैंक ने कहा, "मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थतियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है. यह 10,000-10,000 करोड़ रुपये के दो चरणों में होगा."

ये भी पढ़ें- जीएसटी आधार पंजीकरण: चरण-दर-चरण जानिए कैसे तीन दिनों में पाएं जीएसटी नंबर

रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपये की चार प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा. वह इतनी ही राशि की चार प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा.

पहली नीलामी में सरकारी प्रतिभूतियों की परिपक्वता के लिए चार तिथियां होंगी. नवंबर 2024, फरवरी 2027, मई 2030 और अगस्त 2032 जिसमें क्रमशः 6.18%, 8.24%, 5.79% और 7.95% की ब्याज दरें हैं.

आरबीआई ने इन चार प्रतिभूतियों के सुरक्षा-वार मूल्य को साझा नहीं किया है जो गुरुवार के खुले बाजार संचालन का हिस्सा बनेंगे.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि पात्र प्रतिभागी 27 अगस्त, 2020 को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपनी बोलियां लगा सकते हैं.

नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे और कंपनियों को अपने नामित बैंक खातों में अगले दिन दोपहर 12 बजे तक पैसों की उपलब्धता रखने की आवश्यकता होगी.

बैंक कई मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके उसी दिन 10,000 करोड़ रुपये की अल्पकालिक प्रतिभूतियों का एक साथ बिक्री संचालन भी करेगा.

इस मामले में भी रिजर्व बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये के कुल मूल्य वाले सुरक्षा-वार अधिसूचित राशि का विवरण नहीं दिया है.

रिज़र्व बैंक द्वारा बेची जाने वाली ये अल्पावधि प्रतिभूतियां 15 अक्टूबर से 6 नवंबर 2020 के बीच परिपक्व होंगी.

बैंक ने कहा कि वह व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री की मात्रा तय करेगा और यह कुल राशि से कम की बोली स्वीकार करने का अधिकार भी रखता है.

दूसरे चरण की नीलामी तीन सितंबर को की जाएगी. इसकी घोषणा अलग से की जाएगी.

(कृष्णानन्द त्रिपाठी, ईटीवी भारत)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.