मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास और परिवारों के बीच मुद्रास्फीति धारणा से जुड़े सितंबर 2020 चक्र के सर्वेक्षण शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की. यह सर्वेक्षण मौद्रिक नीति को तय करने में अहम योगदान देते हैं.
केंद्रीय बैंक नियमित अंतराल पर 'उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण' (सीसीएस) और 'घरों के मुद्रास्फीति अपेक्षा सर्वेक्षण' (आईईएसएच) कराता रहता है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि वह सितंबर 2020 दौर के सीसीएस और आईईएसएच सर्वेक्षण शुरू करेगा.
इन सर्वेक्षण के परिणाम 'मौद्रिक नीति को तय करने' में अहम योगदान देते हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 29-30 सितंबर और एक अक्टूबर 2020 को होनी है.
यह सर्वेक्षण नियमित तौर पर 13 शहरों में किया जाता है. इसमें दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 1979 के बाद पहली बार जीडीपी वृद्धि में संकुचन के लिए तैयार भारत
सर्वेक्षण में 5,400 लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली जाती है. वहीं मूल्य स्थिति और मुद्रास्फीति को लेकर रिजर्व बैंक देशभर के 18 शहरों में 6,000 परिवारों से उनके आकलन को सर्वेक्षण में जुटायेगा.
यह सर्वेक्षण मुंबई स्थित एक एजेंसी द्वारा रिजर्व बैंक की तरफ से किया जायेगा. कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुये सर्वेक्षण को व्यक्तिगत रूप से मिलने के बजाये टेलीफोन के जरिये किया जायेगा.
(पीटीआई-भाषा)