ETV Bharat / business

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च में 10 प्रतिशत गिरीः फाडा - वाहन डीलर

फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (फाडा) के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 13,24,823 वाहन रही. पिछले साल मार्च में 14,25,356 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 12:57 PM IST

नई दिल्ली : वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि इस साल मार्च में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले महीने 2,42,708 यात्री वाहनों की बिक्री की गई, जबकि मार्च 2018 में 2,69,176 वाहन बिके थे.

फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (फाडा) के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 13,24,823 वाहन रही. पिछले साल मार्च में 14,25,356 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. संगठन के मुताबिक, आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,896 इकाइयों पर रही.

यह आंकड़ा मार्च, 2018 में 70,203 वाहनों पर था. वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री में छह प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. मार्च महीने में 53,229 तिपहिया वाहन बिके. फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, ''मार्च, 2019 में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. मार्च, 2018 उस वित्त वर्ष में खुदरा विक्रेताओं के लिए सबसे अधिक बिक्री वाले महीनों में से एक था.''

उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर देखा जाए तो इस साल फरवरी के मुकाबले मार्च में वृद्धि सकारात्मक रही.
ये भी पढ़ें : सेबी ने मूलभूत सेवा वाले डिमैट खातों के शुल्क ढांचे को संशोधित किया

नई दिल्ली : वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि इस साल मार्च में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले महीने 2,42,708 यात्री वाहनों की बिक्री की गई, जबकि मार्च 2018 में 2,69,176 वाहन बिके थे.

फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (फाडा) के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 13,24,823 वाहन रही. पिछले साल मार्च में 14,25,356 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. संगठन के मुताबिक, आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,896 इकाइयों पर रही.

यह आंकड़ा मार्च, 2018 में 70,203 वाहनों पर था. वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री में छह प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. मार्च महीने में 53,229 तिपहिया वाहन बिके. फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, ''मार्च, 2019 में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. मार्च, 2018 उस वित्त वर्ष में खुदरा विक्रेताओं के लिए सबसे अधिक बिक्री वाले महीनों में से एक था.''

उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर देखा जाए तो इस साल फरवरी के मुकाबले मार्च में वृद्धि सकारात्मक रही.
ये भी पढ़ें : सेबी ने मूलभूत सेवा वाले डिमैट खातों के शुल्क ढांचे को संशोधित किया

Intro:Body:

नई दिल्ली : वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि इस साल मार्च में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पिछले महीने 2,42,708 यात्री वाहनों की बिक्री की गई, जबकि मार्च 2018 में 2,69,176 वाहन बिके थे.

फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (फाडा) के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 13,24,823 वाहन रही. पिछले साल मार्च में 14,25,356 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. संगठन के मुताबिक, आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,896 इकाइयों पर रही.

यह आंकड़ा मार्च, 2018 में 70,203 वाहनों पर था. वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री में छह प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. मार्च महीने में 53,229 तिपहिया वाहन बिके. फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, ''मार्च, 2019 में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. मार्च, 2018 उस वित्त वर्ष में खुदरा विक्रेताओं के लिए सबसे अधिक बिक्री वाले महीनों में से एक था.''

उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर देखा जाए तो इस साल फरवरी के मुकाबले मार्च में वृद्धि सकारात्मक रही.

ये भी पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.