नई दिल्ली: उच्च हवाई किराए और क्षमता में कमी के कारण देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में मार्च में बेहद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में हवाई यात्रियों की आवाजाही में 0.14 फीसदी की लगभग सपाट वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 115.96 लाख रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह 115.80 लाख थी.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट ने हैदराबाद में की डाटा केन्द्र स्थापना
फरवरी में घरेलू एयरलाइन्स से यात्रा करने वालों की संख्या साल-दर-साल आधार पर 5.62 फीसदी बढ़कर 1.13 करोड़ रही थी.
डीजीसीए ने अपने मासिक ट्रैफिक डेटा विश्लेषण में कहा, "मार्च 2019 में पैसेंजर लोड फैक्टर में पिछले महीने की तुलना गिरावट का प्रचलन नजर आया, जिसका कारण विभिन्न क्षेत्रों में छुट्टियों का खत्म होना है."
आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-मार्च अवधि में यात्रियों की आवाजाही में 4.96 फीसदी की तेजी आई, जोकि 354.53 लाख रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह संख्या 337.90 लाख थी.