ETV Bharat / business

मलेशिया के प्रधानमंत्री का साझा एशियाई मुद्रा का प्रस्ताव - मलेशिया प्रधानमंत्री

टोक्यो में 'फ्यूचर ऑफ एशिया' मंच को संबोधित करते हुए महातिर ने कहा कि यदि सुदूर पूर्व को एक साथ आना है तो हमें व्यापार के लिए एक साझा मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए, लेकिन प्रस्तावित मुद्रा का उपयोग स्थानीय स्तर पर नहीं होगा. यह सिर्फ व्यापार संबंधी लेनदेन के लिए होगी.

मलेशिया के प्रधानमंत्री का साझा एशियाई मुद्रा का प्रस्ताव
author img

By

Published : May 30, 2019, 8:31 PM IST

टोक्यो: मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद महातिर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी एशिया देशों को आपस में व्यापार के लिए एक साझा क्षेत्रीय मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए. उनका सुझाव है कि प्रस्तावित मुद्रा का आधार सोना हो जिससे क्षेत्र में व्यापार का प्रसार हो और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता खत्म हो.

महातिर ने कहा कि यह प्रस्तावित मुद्रा क्षेत्रीय व्यापार के लिए होगी और देश अपनी अपनी घरेलू मुद्राओं का चालन बनाए रखेंगे. टोक्यो में 'फ्यूचर ऑफ एशिया' मंच को संबोधित करते हुए महातिर ने कहा, "यदि सुदूर पूर्व को एक साथ आना है तो हमें व्यापार के लिए एक साझा मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए, लेकिन प्रस्तावित मुद्रा का उपयोग स्थानीय स्तर पर नहीं होगा. यह सिर्फ व्यापार संबंधी लेनदेन के लिए होगी."

ये भी पढ़ें: स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया की तैयारी में दूरसंचार मंत्रालय: सूत्र

उन्होंने कहा कि अभी हम अमेरिकी डॉलर पर निर्भर करते हैं. लेकिन अमेरिकी डॉलर भी स्थायी नहीं है. इसलिए प्रस्तावित मुद्रा सोने पर आधारित होनी चाहिए जो डॉलर के मुकाबले अधिक स्थायी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मुद्रा की विनिमय दर हर देश के प्रदर्शन के आधार पर निर्भर करेगी. इससे क्षेत्रीय व्यापार को आसान बनाने में मदद मिलेगी.

महातिर ने कहा इस तरह से हमें पता होगा कि हमारे ऊपर कितना उधार है और हमें एशिया की मुद्रा में कितना भुगतान करना है. महातिर दूसरी बार मलेशिया के प्रधानमंत्री बने हैं. पिछले साल उन्होंने मलेशिया में एक बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्हें मुद्रा का व्यापार किए जाने के कड़े आलोचक के तौर पर जाना जाता है.

टोक्यो: मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद महातिर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी एशिया देशों को आपस में व्यापार के लिए एक साझा क्षेत्रीय मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए. उनका सुझाव है कि प्रस्तावित मुद्रा का आधार सोना हो जिससे क्षेत्र में व्यापार का प्रसार हो और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता खत्म हो.

महातिर ने कहा कि यह प्रस्तावित मुद्रा क्षेत्रीय व्यापार के लिए होगी और देश अपनी अपनी घरेलू मुद्राओं का चालन बनाए रखेंगे. टोक्यो में 'फ्यूचर ऑफ एशिया' मंच को संबोधित करते हुए महातिर ने कहा, "यदि सुदूर पूर्व को एक साथ आना है तो हमें व्यापार के लिए एक साझा मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए, लेकिन प्रस्तावित मुद्रा का उपयोग स्थानीय स्तर पर नहीं होगा. यह सिर्फ व्यापार संबंधी लेनदेन के लिए होगी."

ये भी पढ़ें: स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया की तैयारी में दूरसंचार मंत्रालय: सूत्र

उन्होंने कहा कि अभी हम अमेरिकी डॉलर पर निर्भर करते हैं. लेकिन अमेरिकी डॉलर भी स्थायी नहीं है. इसलिए प्रस्तावित मुद्रा सोने पर आधारित होनी चाहिए जो डॉलर के मुकाबले अधिक स्थायी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मुद्रा की विनिमय दर हर देश के प्रदर्शन के आधार पर निर्भर करेगी. इससे क्षेत्रीय व्यापार को आसान बनाने में मदद मिलेगी.

महातिर ने कहा इस तरह से हमें पता होगा कि हमारे ऊपर कितना उधार है और हमें एशिया की मुद्रा में कितना भुगतान करना है. महातिर दूसरी बार मलेशिया के प्रधानमंत्री बने हैं. पिछले साल उन्होंने मलेशिया में एक बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्हें मुद्रा का व्यापार किए जाने के कड़े आलोचक के तौर पर जाना जाता है.

Intro:Body:

टोक्यो: मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद महातिर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी एशिया देशों को आपस में व्यापार के लिए एक साझा क्षेत्रीय मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए. उनका सुझाव है कि प्रस्तावित मुद्रा का आधार सोना हो जिससे क्षेत्र में व्यापार का प्रसार हो और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता खत्म हो.

महातिर ने कहा कि यह प्रस्तावित मुद्रा क्षेत्रीय व्यापार के लिए होगी और देश अपनी अपनी घरेलू मुद्राओं का चालन बनाए रखेंगे. टोक्यो में 'फ्यूचर ऑफ एशिया' मंच को संबोधित करते हुए महातिर ने कहा, "यदि सुदूर पूर्व को एक साथ आना है तो हमें व्यापार के लिए एक साझा मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए, लेकिन प्रस्तावित मुद्रा का उपयोग स्थानीय स्तर पर नहीं होगा. यह सिर्फ व्यापार संबंधी लेनदेन के लिए होगी."

उन्होंने कहा कि अभी हम अमेरिकी डॉलर पर निर्भर करते हैं. लेकिन अमेरिकी डॉलर भी स्थायी नहीं है. इसलिए प्रस्तावित मुद्रा सोने पर आधारित होनी चाहिए जो डॉलर के मुकाबले अधिक स्थायी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मुद्रा की विनिमय दर हर देश के प्रदर्शन के आधार पर निर्भर करेगी. इससे क्षेत्रीय व्यापार को आसान बनाने में मदद मिलेगी.

महातिर ने कहा इस तरह से हमें पता होगा कि हमारे ऊपर कितना उधार है और हमें एशिया की मुद्रा में कितना भुगतान करना है. महातिर दूसरी बार मलेशिया के प्रधानमंत्री बने हैं। पिछले साल उन्होंने मलेशिया में एक बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्हें मुद्रा का व्यापार किए जाने के कड़े आलोचक के तौर पर जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.