ETV Bharat / business

महिन्द्रा की लेटेस्ट एसयूवी XUV700 लॉन्च, जानें फीचर्स - वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा

Mahindra XUV700 में ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया गया है. यह कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें नया लोगो दिया गया है. नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है, इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस है.

Mahindra
Mahindra
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:30 PM IST

हैदराबाद : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा शनिवार को अपने मोस्ट अवेटेड एसयूवी Mahindra XUV700 को लॉन्च कर दिया. इस एसयूवी को तमिल नाडु के चेन्नई में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया. इस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव किया गया.

इस एसयूवी को लेकर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आपने इसके बारे में सुना. आपने इसके बारे में बात की है. आपने इसे डिस्गाइज में देखा होगा. यह मोस्ट अवेटेड एसयूवी है. यह यह AdrenoX द्वारा संचालित XUV700 है. इसके डेब्यू को इस लिंक https://bit.ly/3AHalGH के जरिए देखें.

  • You've heard about it
    You've talked about it,
    You've seen it in disguise.
    It’s the most awaited SUV
    It is the XUV700 driven by AdrenoX.
    Watch its debut using this link https://t.co/2yS6hOBboX
    on 14th August at 4 pm and experience a rush like never before. pic.twitter.com/9bcB8nHJIm

    — MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए लोगो के साथ लॉन्च

Mahindra XUV700 में ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया गया है. यह कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें नया लोगो दिया गया है. नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है, इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस है.

वहीं इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प दिया गया है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है. इसके अलावा इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया गया है. 7-सीटर Mahindra XUV700 में नया 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर जेनरेट करेगा और 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन है, जो 185bhp का पावर जेनरेट करेगा.

इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत की बात करें तो इसे 16 लाख रुपये से 22 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच भारत में लॉन्च किया गया है.

पढ़ेंः Automobile Scrappage : जानिए, मोदी सरकार की इस नई नीति का क्या होगा असर ?

हैदराबाद : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा शनिवार को अपने मोस्ट अवेटेड एसयूवी Mahindra XUV700 को लॉन्च कर दिया. इस एसयूवी को तमिल नाडु के चेन्नई में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया. इस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव किया गया.

इस एसयूवी को लेकर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आपने इसके बारे में सुना. आपने इसके बारे में बात की है. आपने इसे डिस्गाइज में देखा होगा. यह मोस्ट अवेटेड एसयूवी है. यह यह AdrenoX द्वारा संचालित XUV700 है. इसके डेब्यू को इस लिंक https://bit.ly/3AHalGH के जरिए देखें.

  • You've heard about it
    You've talked about it,
    You've seen it in disguise.
    It’s the most awaited SUV
    It is the XUV700 driven by AdrenoX.
    Watch its debut using this link https://t.co/2yS6hOBboX
    on 14th August at 4 pm and experience a rush like never before. pic.twitter.com/9bcB8nHJIm

    — MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए लोगो के साथ लॉन्च

Mahindra XUV700 में ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया गया है. यह कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें नया लोगो दिया गया है. नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है, इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस है.

वहीं इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प दिया गया है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है. इसके अलावा इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया गया है. 7-सीटर Mahindra XUV700 में नया 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर जेनरेट करेगा और 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन है, जो 185bhp का पावर जेनरेट करेगा.

इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत की बात करें तो इसे 16 लाख रुपये से 22 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच भारत में लॉन्च किया गया है.

पढ़ेंः Automobile Scrappage : जानिए, मोदी सरकार की इस नई नीति का क्या होगा असर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.