ETV Bharat / business

कोरोना का कहर: जापान की अर्थव्यवस्था में 27.8 फीसदी की भारी गिरावट - Japan's economy plummeted 27.8 percent

कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अप्रैल-जून तिमाही में जापान की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी में 27.8 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

कोरोना का कहर: जापान की अर्थव्यवस्था में 27.8 फीसदी की भारी गिरावट
कोरोना का कहर: जापान की अर्थव्यवस्था में 27.8 फीसदी की भारी गिरावट
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:07 AM IST

टोक्यो: जापान की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून की तिमाही में सालाना आधार पर 27.8 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट आई है. सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपभोग तथा व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे अर्थव्यवस्था में जोरदार गिरावट दर्ज हुई है.

कैबिनेट कार्यालय के अनुसार जापान का समायोजित वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत घटा है. सालाना दर से तात्पर्य एक साल तक इस आंकड़े के जारी रहने से है.

ये भी पढ़ें- सौ सालों में एक बार आने वाले संकट जैसा है कोरोना, जीडीपी में आएगी बढ़ी गिरावट: बिड़ला

जापानी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी गिरावट है. हालांकि, कैबिनेट कार्यालय का कहना है कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों की तुलना 1980 से शुरू हुई थी.

इससे पहले जापानी अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी गिरावट 2009 में दर्ज हुई थी. यह 2008-09 के वैश्विक संकट का समय था.

(एपी)

टोक्यो: जापान की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून की तिमाही में सालाना आधार पर 27.8 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट आई है. सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपभोग तथा व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे अर्थव्यवस्था में जोरदार गिरावट दर्ज हुई है.

कैबिनेट कार्यालय के अनुसार जापान का समायोजित वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत घटा है. सालाना दर से तात्पर्य एक साल तक इस आंकड़े के जारी रहने से है.

ये भी पढ़ें- सौ सालों में एक बार आने वाले संकट जैसा है कोरोना, जीडीपी में आएगी बढ़ी गिरावट: बिड़ला

जापानी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी गिरावट है. हालांकि, कैबिनेट कार्यालय का कहना है कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों की तुलना 1980 से शुरू हुई थी.

इससे पहले जापानी अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी गिरावट 2009 में दर्ज हुई थी. यह 2008-09 के वैश्विक संकट का समय था.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.