भोपाल: मध्यप्रदेश में जापानी कंपनियां निवेश की इच्छुक है. इन कंपनियों ने निवेश की रुचि जापान स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित वेबिनार के दौरान दिखाई.
आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि जापान स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित वेबिनार में राज्य की औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिवेश और निवेश के लिए बेहतर वातावरण एवं अनुकूल परिस्थितियों पर प्रेजेंटेशन दिया. वेबिनार में 70 से अधिक जापानी फर्म सहित 95 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- कम जरूरी खर्च को टालिए, लागत घटाइए: सरकार ने पीएसयू बैंकों से कहा
प्रमुख सचिव शुक्ला ने प्रदेश की अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र एवं औद्योगिक परिवेश के संबंध में बताया. उन्होंने राज्य के प्रमुख शक्ति क्षेत्रों (स्ट्रेंथ एरियाज) की जानकारी दी और बताया कि देश के मध्य में स्थित होने के कारण जापानी कंपनियों को अपनी अधोसंरचना स्थापित करने में कैसे मदद मिलेगी.
शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आने वाली जापानी कंपनियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. सरकार इसके लिए तैयार है.
सरकार की ओर से दावा किया गया है कि वेबिनार के दौरान जापानी फर्मो ने प्रदेश में मौजूद विभिन्न संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई. जापानी फर्मो ने विशेष रूप से राज्य की औद्योगिक संवर्धन नीति, विश्व स्तर के औद्योगिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ हाल ही के श्रम सुधारों सहित ईज-ऑफ-डुइंग बिजनेस के प्रति उत्साह दिखाया.
(आईएएनएस)