ETV Bharat / business

नवंबर के पहले पखवाड़े में बाजार में उतरेंगे पांच IPO, ₹ 27,000 करोड़ जुटाने की उम्मीद - IPO

नवंबर के पहले पखवाड़े में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक सहित पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं.

नवंबर
नवंबर
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:01 PM IST

नई दिल्ली : करीब एक महीने के अंतराल के बाद प्राथमिक बाजार की रौनक फिर लौटने जा रही है. नवंबर के पहले पखवाड़े में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक सहित पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) आ रहे हैं. इन IPO से 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है.

इस दौरान जिन तीन अन्य कंपनियों के IPO आने हैं, उनमें KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) का परिचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया, एसजेएस एंटरप्राइज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं. अभी सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका (Nyka) का परिचालन करने वाली FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लि. और फिनो पेमेंट्स बैंक के IPO खुले हुए हैं.

पढ़ें : जानिए, पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से सरकार को हुई कितनी कमाई

नायका का IPO एक नवंबर और फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO दो नंवबर को बंद होगा. नायका को IPO से 5,352 करोड़ रुपये और फिनो पेमेंट्स बैंक को 1,200 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इन सातों कंपनियों के IPO से 33,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. इनसे पहले 29 सितंबर को आदित्य बिड़ला एएमसी का 2,778 करोड़ रुपये का IPO आया था.

लर्नऐप.कॉम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) प्रतीक सिंह ने कहा कि तेजड़िया बाजार में IPO लाने वाली कंपनियों को अपने कारोबार पर बेहतर प्रीमियम और मूल्यांकन मिलने की उम्मीद होती है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों को बेहतर प्रीमियम मिल रहा है. इस साल 2021 में अभी तक 41 कंपनियों ने IPO से 66,915 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन (PowerGrid Corporation) द्वारा प्रायोजित पावरग्रिड इनविट ने IPO से 7,735 करोड़ रुपये और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने IPO से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : करीब एक महीने के अंतराल के बाद प्राथमिक बाजार की रौनक फिर लौटने जा रही है. नवंबर के पहले पखवाड़े में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक सहित पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) आ रहे हैं. इन IPO से 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है.

इस दौरान जिन तीन अन्य कंपनियों के IPO आने हैं, उनमें KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) का परिचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया, एसजेएस एंटरप्राइज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं. अभी सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका (Nyka) का परिचालन करने वाली FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लि. और फिनो पेमेंट्स बैंक के IPO खुले हुए हैं.

पढ़ें : जानिए, पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से सरकार को हुई कितनी कमाई

नायका का IPO एक नवंबर और फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO दो नंवबर को बंद होगा. नायका को IPO से 5,352 करोड़ रुपये और फिनो पेमेंट्स बैंक को 1,200 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इन सातों कंपनियों के IPO से 33,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. इनसे पहले 29 सितंबर को आदित्य बिड़ला एएमसी का 2,778 करोड़ रुपये का IPO आया था.

लर्नऐप.कॉम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) प्रतीक सिंह ने कहा कि तेजड़िया बाजार में IPO लाने वाली कंपनियों को अपने कारोबार पर बेहतर प्रीमियम और मूल्यांकन मिलने की उम्मीद होती है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों को बेहतर प्रीमियम मिल रहा है. इस साल 2021 में अभी तक 41 कंपनियों ने IPO से 66,915 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन (PowerGrid Corporation) द्वारा प्रायोजित पावरग्रिड इनविट ने IPO से 7,735 करोड़ रुपये और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने IPO से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.