नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर जनवरी महीने में धीमी पड़कर 1.7 प्रतिशत रह गई. विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती की वजह से आईआईपी की वृद्धि दर कम हुई है.
एक साल पहले, जनवरी, 2018 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रही थी.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रही है.
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर औसतन 4.1 प्रतिशत रही थी.
(भाषा)
पढ़ें :प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में मेट्रो के ब्लू लाइन विस्तार का शुभारंभ किया