ETV Bharat / business

राष्ट्रीयकरण के 50 साल: भारतीय बैंकों में 1,26,746 अरब रुपये जमा - Indian Bank

एक साल पहले की इसकी अवधि में बैंकों की ओर दिया कर्ज 86,566 अरब रुपये जबकि बैंकों में जमा 1,14,883 अरब रुपये पर था.

राष्ट्रीयकरण के 50 साल: भारतीय बैंकों में 1,26,746 अरब रुपये जमा
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 4:09 PM IST

मुंबई: बैंकों की ओर से दिया गया कर्ज और बैंक जमा पांच जुलाई को समाप्त पखवाड़े में क्रमश: 12.02 प्रतिशत और 10.32 प्रतिशत बढ़कर 96,975 अरब रुपये और 1,26,746 अरब रुपये पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी हुई.

एक साल पहले की इसकी अवधि में बैंकों की ओर दिया कर्ज 86,566 अरब रुपये जबकि बैंकों में जमा 1,14,883 अरब रुपये पर था.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार आर्थिक वृद्धि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किये जाने के अपने दावे पर कायम

इससे पहले 21 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 12 प्रतिशत बढ़कर 96,485 अरब रुपये और जमा 10.02 प्रतिशत बढ़कर 1,24,905 अरब रुपये पर था.

मई तक गैर-खाद्य कर्ज सालाना आधार पर बढ़कर 11.1 प्रतिशत से 11.4 प्रतिशत हो गया.

मई में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की वृद्धि गिरकर 16.9 प्रतिशत रह गई. एक साल पहले इसी महीने यह 18.6 प्रतिशत थी.

सेवा क्षेत्र को दिए गए कर्ज में वृद्धि भी सुस्त होकर मई में 14.8 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी महीने यह 21.9 प्रतिशत थी.

कृषि एवं उससे संबंद्ध गतिविधियों के लिए दिए कर्ज में वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही.

मुंबई: बैंकों की ओर से दिया गया कर्ज और बैंक जमा पांच जुलाई को समाप्त पखवाड़े में क्रमश: 12.02 प्रतिशत और 10.32 प्रतिशत बढ़कर 96,975 अरब रुपये और 1,26,746 अरब रुपये पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी हुई.

एक साल पहले की इसकी अवधि में बैंकों की ओर दिया कर्ज 86,566 अरब रुपये जबकि बैंकों में जमा 1,14,883 अरब रुपये पर था.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार आर्थिक वृद्धि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किये जाने के अपने दावे पर कायम

इससे पहले 21 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 12 प्रतिशत बढ़कर 96,485 अरब रुपये और जमा 10.02 प्रतिशत बढ़कर 1,24,905 अरब रुपये पर था.

मई तक गैर-खाद्य कर्ज सालाना आधार पर बढ़कर 11.1 प्रतिशत से 11.4 प्रतिशत हो गया.

मई में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की वृद्धि गिरकर 16.9 प्रतिशत रह गई. एक साल पहले इसी महीने यह 18.6 प्रतिशत थी.

सेवा क्षेत्र को दिए गए कर्ज में वृद्धि भी सुस्त होकर मई में 14.8 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी महीने यह 21.9 प्रतिशत थी.

कृषि एवं उससे संबंद्ध गतिविधियों के लिए दिए कर्ज में वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही.

Intro:Body:

राष्ट्रीयकरण के 50 साल: भारतीय बैंकों में 1,26,746 अरब रुपये जमा 

मुंबई: बैंकों की ओर से दिया गया कर्ज और बैंक जमा पांच जुलाई को समाप्त पखवाड़े में क्रमश: 12.02 प्रतिशत और 10.32 प्रतिशत बढ़कर 96,975 अरब रुपये और 1,26,746 अरब रुपये पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी हुई. 

एक साल पहले की इसकी अवधि में बैंकों की ओर दिया कर्ज 86,566 अरब रुपये जबकि बैंकों में जमा 1,14,883 अरब रुपये पर था.

ये भी पढ़ें-  

इससे पहले 21 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 12 प्रतिशत बढ़कर 96,485 अरब रुपये और जमा 10.02 प्रतिशत बढ़कर 1,24,905 अरब रुपये पर था. 

मई तक गैर-खाद्य कर्ज सालाना आधार पर बढ़कर 11.1 प्रतिशत से 11.4 प्रतिशत हो गया. 

मई में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की वृद्धि गिरकर 16.9 प्रतिशत रह गई.  एक साल पहले इसी महीने यह 18.6 प्रतिशत थी. 

सेवा क्षेत्र को दिए गए कर्ज में वृद्धि भी सुस्त होकर मई में 14.8 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी महीने यह 21.9 प्रतिशत थी. 

कृषि एवं उससे संबंद्ध गतिविधियों के लिए दिए कर्ज में वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.