नई दिल्ली: भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र में इस साल त्योहारी मौसम के दौरान 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच कुल 8.3 अरब डॉलर (करीब 58,000 करोड़ रुपये) की बिक्री हुई.
शोध फर्म रेडसीर ने शुक्रवार को बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 65 प्रतिशत अधिक है.
रेडसीर ने एक रिपोर्ट में कहा कि त्योहारों से पहले इस दौरान सात अरब डॉलर की बिक्री का अनुमान जताया गया था, जबकि वास्तवित बिक्री इससे अधिक रही.
ये भी पढ़ें: भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता दुनिया में चौथी सबसे बड़ी : पीएम मोदी
रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल सितंबर में कुल बिक्री 3.2 अरब डॉलर (करीब 22,000 करोड़ रुपये) रही, जो त्योहारी मौसम में बढ़कर 8.3 अरब डॉलर हो गई.
रिपोर्ट में कहा गया कि त्योहारी मौसम में अमेजन और फ्लिपकार्ट समूह (मंत्रा सहित) की कुल बिक्री में 88 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही. इसमें कहा गया कि इन दोनों कंपनियों में फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी अधिक रही.
(पीटीआई-भाषा)