अमरावती: देश में जापान के राजदूत केंजी हिरामस्तु ने शुक्रवार को जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जिम) का उद्घाटन किया. यह संस्थान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्री सिटी में स्थित है.
जिम, जापान सरकार की देश में विनिर्माण कौशल अंतरण संवर्धन कार्यक्रम का हिस्सा है. इस संबंध में दोनों देशों ने 2016 में एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसका मकसद 30,000 भारतीय युवाओं को विनिर्माण कौशल का प्रशिक्षण देना है.
ये भी पढ़ें- देश में हर साल रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा करना सरकार के लिए चुनौती: गौतम दास
श्री सिटी सेज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. देश में पहले से गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल आठ जिम काम कर रहे हैं.
जापान-भारत विनिर्माण संस्थान का अमरावती में उद्घाटन - अमरावती
दोनों देशों ने 2016 में एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसका मकसद 30,000 भारतीय युवाओं को विनिर्माण कौशल का प्रशिक्षण देना है.
![जापान-भारत विनिर्माण संस्थान का अमरावती में उद्घाटन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3118192-thumbnail-3x2-pic.jpg?imwidth=3840)
अमरावती: देश में जापान के राजदूत केंजी हिरामस्तु ने शुक्रवार को जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जिम) का उद्घाटन किया. यह संस्थान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्री सिटी में स्थित है.
जिम, जापान सरकार की देश में विनिर्माण कौशल अंतरण संवर्धन कार्यक्रम का हिस्सा है. इस संबंध में दोनों देशों ने 2016 में एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसका मकसद 30,000 भारतीय युवाओं को विनिर्माण कौशल का प्रशिक्षण देना है.
ये भी पढ़ें- देश में हर साल रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा करना सरकार के लिए चुनौती: गौतम दास
श्री सिटी सेज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. देश में पहले से गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल आठ जिम काम कर रहे हैं.
जापान-भारत विनिर्माण संस्थान का अमरावती में उद्घाटन
अमरावती: देश में जापान के राजदूत केंजी हिरामस्तु ने शुक्रवार को जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जिम) का उद्घाटन किया. यह संस्थान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्री सिटी में स्थित है.
जिम, जापान सरकार की देश में विनिर्माण कौशल अंतरण संवर्धन कार्यक्रम का हिस्सा है. इस संबंध में दोनों देशों ने 2016 में एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसका मकसद 30,000 भारतीय युवाओं को विनिर्माण कौशल का प्रशिक्षण देना है.
ये भी पढ़ें-
श्री सिटी सेज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. देश में पहले से गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल आठ जिम काम कर रहे हैं.
Conclusion: