नई दिल्ली: आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 20 अक्टूबर तक 38 लाख से अधिक करदाताओं को 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है. विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इसमें व्यक्तिगत आयकर दाताओं को 33,870 करोड़ रुपये और कॉरपोरेट आयकर दाताओं को 91,599 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: त्योहारी मौसम के दौरान 80 प्रतिशत खरीदारों की पसंद स्थानीय, क्षेत्रीय ब्रांड: स्नेपडील
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट कर कहा, "बोर्ड ने एक अप्रैल 2020 से 20 अक्टूबर 2020 के बीच कुल 38.23 लाख करदाताओं 1,25,470 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया."
(पीटीआई-भाषा)