नई दिल्ली: केंद्र सरकार के पास उपलब्ध नकदी की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक की योजना मार्च में 51,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी जुटाने की है. केंद्रीय बैंक इसके लिए लघु अवधि की प्रतिभूतियां जारी करेगा. यह सरकार के 2020-21 के बजट में दिये गये संशोधित अनुमानों के अनुरूप है.
इससे पहले सरकार की योजना विभिन्न अवधि के ट्रेजरी बिल जारी कर बाजार से 24,000 करोड़ रुपये उठाने की थी. अब संशोधित अनुमानों के मुताबिक सरकार ट्रेजरी बिल के माध्यम से तीन चरणों में 75,000 करोड़ रुपये जुटायेगी.
वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक 25,000 करोड़ रुपये मूल्य के ट्रेजरी बिलों की नीलामी 18 मार्च को की जाएगी. इसके बाद 24 और 30 मार्च को भी इतने ही मूल्य के ट्रेजरी बिलों को नीलाम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: येस बैंक मामला: ईडी ने शीर्ष उद्योगपतियों को पूछताछ के लिये तलब किया
आम बजट 2020-21 के बजट में सरकार की शुद्ध उधारी के संशोधित अनुमान में 2019-20 के बजट अनुमान 4.48 लाख करोड़ रुपये को बढ़ाकर 4.99 लाख करोड़ रुपये किया गया है.
(पीटीआई)