ETV Bharat / business

चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत

दोनों पक्ष कई महीनों से खिंचे चले आ रहे व्यापार युद्ध को समाप्त करने का रास्ता तलाश रहे हैं. अमेरिका ने बातचीत के इस दौर को निर्णायक बताया है.

चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत
author img

By

Published : May 1, 2019, 3:51 PM IST

Updated : May 1, 2019, 5:54 PM IST

बीजिंग: अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों ने व्यापार युद्ध पर चल रही बातचीत के नये दौर की बुधवार को यहां शुरुआत की.

दोनों पक्ष कई महीनों से खिंचे चले आ रहे व्यापार युद्ध को समाप्त करने का रास्ता तलाश रहे हैं. अमेरिका ने बातचीत के इस दौर को निर्णायक बताया है.

चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत



चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के करीबी तथा चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही ने अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के साथ बातचीत शुरू की.

लिउ ने नुचिन को कहा, "शुभ प्रभात. आपको देखकर अच्छा लगा."

इसके जवाब में नुचिन ने कहा, "आपको देखकर अच्छा लगा. यहां वापस आना बढ़िया है." इससे पहले नुचिन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने लिउ के साथ मंगलवार रात को सकारात्मक रात्रिभोज किया. आगे की बातचीत के लिये लिउ के आठ मई को वाशिंगटन जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- गोल्ड, कैश या रियल एस्टेट: जानिए मोदी, सोनिया और राहुल गांधी कहां निवेश करते हैं

बीजिंग: अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों ने व्यापार युद्ध पर चल रही बातचीत के नये दौर की बुधवार को यहां शुरुआत की.

दोनों पक्ष कई महीनों से खिंचे चले आ रहे व्यापार युद्ध को समाप्त करने का रास्ता तलाश रहे हैं. अमेरिका ने बातचीत के इस दौर को निर्णायक बताया है.

चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत



चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के करीबी तथा चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही ने अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के साथ बातचीत शुरू की.

लिउ ने नुचिन को कहा, "शुभ प्रभात. आपको देखकर अच्छा लगा."

इसके जवाब में नुचिन ने कहा, "आपको देखकर अच्छा लगा. यहां वापस आना बढ़िया है." इससे पहले नुचिन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने लिउ के साथ मंगलवार रात को सकारात्मक रात्रिभोज किया. आगे की बातचीत के लिये लिउ के आठ मई को वाशिंगटन जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- गोल्ड, कैश या रियल एस्टेट: जानिए मोदी, सोनिया और राहुल गांधी कहां निवेश करते हैं

Intro:Body:

चीन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने बीजिंग में शुरू की नए दौर की व्यापारिक बातचीत

बीजिंग: अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों ने व्यापार युद्ध पर चल रही बातचीत के नये दौर की बुधवार को यहां शुरुआत की.

दोनों पक्ष कई महीनों से खिंचे चले आ रहे व्यापार युद्ध को समाप्त करने का रास्ता तलाश रहे हैं। अमेरिका ने बातचीत के इस दौर को निर्णायक बताया है.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के करीबी तथा चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही ने अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के साथ बातचीत शुरू की।

लिउ ने नुचिन को कहा, "शुभ प्रभात। आपको देखकर अच्छा लगा."

इसके जवाब में नुचिन ने कहा, "आपको देखकर अच्छा लगा। यहां वापस आना बढ़िया है." इससे पहले नुचिन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने लिउ के साथ मंगलवार रात को सकारात्मक रात्रिभोज किया. आगे की बातचीत के लिये लिउ के आठ मई को वाशिंगटन जाने का अनुमान है.


Conclusion:
Last Updated : May 1, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.