ETV Bharat / business

कोरोना वायरस के कारण वैश्विक वृद्धि पिछले साल से नीचे रह सकती है: आईएमएफ प्रमुख - आईएमएफ प्रमुख

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) अब कोई क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रह गया है, यह वैश्विक समस्या है. उन्होंने इसके लिये विश्व स्तर पर कदम उठाने का आह्वान किया.

business news, corona virus, imf, imf chief, global growth, कारोबार न्यूज, कोरोना वायरस, आईएमएफ प्रमुख, वैश्विक वृद्धि
कोरोना वायरस के कारण वैश्विक वृद्धि पिछले साल से नीचे रह सकती है: आईएमएफ प्रमुख
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:12 PM IST

वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से लोगों तथा विश्व अर्थव्यवस्था के समक्ष गंभीर चुनौती है. उन्होंने कहा कि इससे मौजूदा वष्र में वृद्धि दर पिछले साल की 2.9 प्रतिशत से नीचे जा सकती है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) अब कोई क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रह गया है, यह वैश्विक समस्या है. उन्होंने इसके लिये विश्व स्तर पर कदम उठाने का आह्वान किया.

जॉर्जीएवा ने कहा कि इस बीमारी के फैलने से भरोसा प्रभावित हुआ है और इसे रोकने के लिये जो कदम उठाये जा रहे हैं, उससे आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. इसके कारण 2020 में वैश्विक वृद्धि पिछले साल के स्तर से नीचे जाएगी.

ये भी पढ़ें: कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए सरकार ने कंपनी अधिनियम और सीएसआर प्रावधानों में किया बदलाव

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने जनवरी में वैश्विक वृद्धि 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. यानी विषाणु के कारण आधा प्रतिशत वृद्धि पर असर पड़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से लोगों तथा विश्व अर्थव्यवस्था के समक्ष गंभीर चुनौती है. उन्होंने कहा कि इससे मौजूदा वष्र में वृद्धि दर पिछले साल की 2.9 प्रतिशत से नीचे जा सकती है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) अब कोई क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रह गया है, यह वैश्विक समस्या है. उन्होंने इसके लिये विश्व स्तर पर कदम उठाने का आह्वान किया.

जॉर्जीएवा ने कहा कि इस बीमारी के फैलने से भरोसा प्रभावित हुआ है और इसे रोकने के लिये जो कदम उठाये जा रहे हैं, उससे आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. इसके कारण 2020 में वैश्विक वृद्धि पिछले साल के स्तर से नीचे जाएगी.

ये भी पढ़ें: कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए सरकार ने कंपनी अधिनियम और सीएसआर प्रावधानों में किया बदलाव

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने जनवरी में वैश्विक वृद्धि 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. यानी विषाणु के कारण आधा प्रतिशत वृद्धि पर असर पड़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.