ETV Bharat / business

राज्यों को दो माह के दौरान केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में 92,077 करोड़ रुपये जारी किए गये - वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, "भारत सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा... अप्रैल और मई के लिए 92,077 करोड़ रुपये जारी कर दिया है."

राज्यों को दो माह के दौरान केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में 92,077 करोड़ रुपये जारी किए गये
राज्यों को दो माह के दौरान केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में 92,077 करोड़ रुपये जारी किए गये
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्से के रूप में अप्रैल और मई माह की किस्त के तौर पर कुल 92,077 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, "भारत सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा... अप्रैल और मई के लिए 92,077 करोड़ रुपये जारी कर दिया है."

  • … and has not been adjusted for the actual tax collections, impacting Centre’s cash balances. This is a special gesture to ensure that States' cash flows remain undisturbed at this crucial time. (2/2) @PIB_India @MIB_India @FinMinIndia

    — NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमे अप्रैल माह के 46,038.10 करोड़ रुपये और मई के लिए 46,038.70 करोड़ रुपये जारी किए गए.

ट्वीट में कहा गया है कि जारी की गई राशि बजट अनुमान 2020-21 की प्राप्तियों के अनुमान पर आधारित है. यह राशि वास्तविक कर प्राप्तियों के अनुरूप नहीं दी गई है.

वित्त मंत्री कार्यालय ने कहा कि संकट के इस समय में राज्यों के नकदी प्रवाह को कायम रखने को यह कदम उठाया गया है. वर्ष 2020-21 के बजट में केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा 7.84 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: क्या देश के लिए मौजूदा प्रोत्साहन पैकेज पर्याप्त है?

15वें वित्त आयोग ने राज्यों के लिए 41 प्रतिशत और नवगठित संघ शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लिए एक प्रतिशत हिस्से की सिफारिश की है.

वहीं 14वें वित्त आयोग ने राज्यों को करों में 42 प्रतिशत हिस्सा देने का सुझाव दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्से के रूप में अप्रैल और मई माह की किस्त के तौर पर कुल 92,077 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, "भारत सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा... अप्रैल और मई के लिए 92,077 करोड़ रुपये जारी कर दिया है."

  • … and has not been adjusted for the actual tax collections, impacting Centre’s cash balances. This is a special gesture to ensure that States' cash flows remain undisturbed at this crucial time. (2/2) @PIB_India @MIB_India @FinMinIndia

    — NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमे अप्रैल माह के 46,038.10 करोड़ रुपये और मई के लिए 46,038.70 करोड़ रुपये जारी किए गए.

ट्वीट में कहा गया है कि जारी की गई राशि बजट अनुमान 2020-21 की प्राप्तियों के अनुमान पर आधारित है. यह राशि वास्तविक कर प्राप्तियों के अनुरूप नहीं दी गई है.

वित्त मंत्री कार्यालय ने कहा कि संकट के इस समय में राज्यों के नकदी प्रवाह को कायम रखने को यह कदम उठाया गया है. वर्ष 2020-21 के बजट में केन्द्रीय करों में राज्यों का हिस्सा 7.84 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: क्या देश के लिए मौजूदा प्रोत्साहन पैकेज पर्याप्त है?

15वें वित्त आयोग ने राज्यों के लिए 41 प्रतिशत और नवगठित संघ शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लिए एक प्रतिशत हिस्से की सिफारिश की है.

वहीं 14वें वित्त आयोग ने राज्यों को करों में 42 प्रतिशत हिस्सा देने का सुझाव दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.