ETV Bharat / business

एफसीआई ने 2.98 लाख टन के पूरे दलहन भंडार की बिक्री की - एफसीआई

ताजा आंकड़ों के अनुसार एफसीआई ने फरवरी 2019 तक 'तुअर', 'मसूर', 'मूंग' और 'उड़द' सहित 2.97 लाख टन दालों की बिक्री.

एफसीआई
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पिछले दो वर्षों में खरीदे गए लगभग पूरे स्टॉक यानी 2.97 लाख टन दालों की बिक्री विभिन्न राज्यों और थोक उपभोक्ताओं को की है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

एफसीआई के पास वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-17 के विपणन वर्षों (जुलाई-जून) के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की गई 2.98 लाख टन दलहन का भंडार था. ताजा आंकड़ों के अनुसार एफसीआई ने फरवरी 2019 तक 'तुअर', 'मसूर', 'मूंग' और 'उड़द' सहित 2.97 लाख टन दालों की बिक्री. इसमें से 2.36 लाख टन दलहन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के मार्ग से थोक उपथोक्ताओं को बेचा गया है, जबकि बाकी राज्यों को बेचा गया है.

ये भी पढ़ें-सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम

आंकड़ों में कहा गया है कि 800 टन से कम दालें एफसीआई के पास है, जिसकी बिक्री भी जल्द की जाएगी. एफसीआई एमएसपी पर गेहूं और चावल की खरीद और वितरण का कार्य करने वाली सरकार की प्रमुख केंद्रीय नोडल एजेंसी है. इसने पिछले दो वर्षों में दालों की खरीद शुरू की ताकि किसानों को समर्थन मूल्य मिल सके.

(भाषा)

नई दिल्ली: सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पिछले दो वर्षों में खरीदे गए लगभग पूरे स्टॉक यानी 2.97 लाख टन दालों की बिक्री विभिन्न राज्यों और थोक उपभोक्ताओं को की है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

एफसीआई के पास वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-17 के विपणन वर्षों (जुलाई-जून) के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की गई 2.98 लाख टन दलहन का भंडार था. ताजा आंकड़ों के अनुसार एफसीआई ने फरवरी 2019 तक 'तुअर', 'मसूर', 'मूंग' और 'उड़द' सहित 2.97 लाख टन दालों की बिक्री. इसमें से 2.36 लाख टन दलहन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के मार्ग से थोक उपथोक्ताओं को बेचा गया है, जबकि बाकी राज्यों को बेचा गया है.

ये भी पढ़ें-सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम

आंकड़ों में कहा गया है कि 800 टन से कम दालें एफसीआई के पास है, जिसकी बिक्री भी जल्द की जाएगी. एफसीआई एमएसपी पर गेहूं और चावल की खरीद और वितरण का कार्य करने वाली सरकार की प्रमुख केंद्रीय नोडल एजेंसी है. इसने पिछले दो वर्षों में दालों की खरीद शुरू की ताकि किसानों को समर्थन मूल्य मिल सके.

(भाषा)

Intro:Body:

एफसीआई ने 2.98 लाख टन के पूरे दलहन भंडार की बिक्री की

नई दिल्ली: सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पिछले दो वर्षों में खरीदे गए लगभग पूरे स्टॉक यानी 2.97 लाख टन दालों की बिक्री विभिन्न राज्यों और थोक उपभोक्ताओं को की है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. 

एफसीआई के पास वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-17 के विपणन वर्षों (जुलाई-जून) के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की गई 2.98 लाख टन दलहन का भंडार था. ताजा आंकड़ों के अनुसार एफसीआई ने फरवरी 2019 तक 'तुअर', 'मसूर', 'मूंग' और 'उड़द' सहित 2.97 लाख टन दालों की बिक्री. इसमें से 2.36 लाख टन दलहन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के मार्ग से थोक उपथोक्ताओं को बेचा गया है, जबकि बाकी राज्यों को बेचा गया है. 

ये भी पढ़ें- 

आंकड़ों में कहा गया है कि 800 टन से कम दालें एफसीआई के पास है, जिसकी बिक्री भी जल्द की जाएगी. एफसीआई एमएसपी पर गेहूं और चावल की खरीद और वितरण का कार्य करने वाली सरकार की प्रमुख केंद्रीय नोडल एजेंसी है. इसने पिछले दो वर्षों में दालों की खरीद शुरू की ताकि किसानों को समर्थन मूल्य मिल सके.

(भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.