ETV Bharat / business

खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में कम होकर 4.29 प्रतिशत रही - सीपीआई

सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में खाद्य क्षेत्र में खुदरा मुद्रास्फीति मार्च के 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.02 प्रतिशत रही.

खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में कम होकर 4.29 प्रतिशत रही
खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में कम होकर 4.29 प्रतिशत रही
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली : खुदरा मुद्रास्फीति की रफ्तार अप्रैल में कुछ धीमी पड़कर 4.29 प्रतिशत रही है. इससे पहले मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति 5.52 प्रतिशत रही थी.

रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति तय करते समय मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है.

सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में खाद्य क्षेत्र में खुदरा मुद्रास्फीति मार्च के 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.02 प्रतिशत रही.

आईसीआरए की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि अप्रैल 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आपूर्ति बाधाओं के चलते सूचकांक का आधार ऊंचा रहा, उसे देखते हुये अप्रैल 2021 में सीपीआई मुद्रास्फीति तीन महीने के सबसे कम स्तर पर चली गयी. हालांकि यह आंकड़ा भी उम्मीद से ऊंचा ही लगता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कुल मिलाकर स्थानीय स्तर पर लगे प्रतिबंधों का कीमतों पर सीमित असर रहा है.

ये भी पढ़ें : पिछले दो साल में खाद्य तेलों और रसोई गैस की कीमतों में लगी आग

नई दिल्ली : खुदरा मुद्रास्फीति की रफ्तार अप्रैल में कुछ धीमी पड़कर 4.29 प्रतिशत रही है. इससे पहले मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति 5.52 प्रतिशत रही थी.

रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति तय करते समय मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है.

सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में खाद्य क्षेत्र में खुदरा मुद्रास्फीति मार्च के 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.02 प्रतिशत रही.

आईसीआरए की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि अप्रैल 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आपूर्ति बाधाओं के चलते सूचकांक का आधार ऊंचा रहा, उसे देखते हुये अप्रैल 2021 में सीपीआई मुद्रास्फीति तीन महीने के सबसे कम स्तर पर चली गयी. हालांकि यह आंकड़ा भी उम्मीद से ऊंचा ही लगता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कुल मिलाकर स्थानीय स्तर पर लगे प्रतिबंधों का कीमतों पर सीमित असर रहा है.

ये भी पढ़ें : पिछले दो साल में खाद्य तेलों और रसोई गैस की कीमतों में लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.