नई दिल्ली : कोल इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रमोद अग्रवाल (Pramod Agarwal) ने कहा कि कोल इंडिया की लागत बढ़ गई है इस स्थिति में ऐसा कोई कारण नहीं दिख रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी कोयले की कीमत न बढ़ाए.
उन्होंने कोयले की कीमत के संबंध में कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर रही है और सामान्य तौर पर हर कोई इसे लेकर सहमत है. सीएमडी ने कहा, 'कीमत की बात करें तो... क्योंकि हमारी लागत हर जगह बढ़ गई है, इसलिए कोई कारण नहीं है कि सीआईएल कीमत न बढ़ाए.'
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत नहीं दे सकती सरकार, जानिए वित्त मंत्री ने ऐसा क्यों कहा
उन्होंने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के वित्तीय परिणाम पर चर्चा के दौरान यह कहा. अग्रवाल ने कहा, 'नीलामी के आधार मूल्य की बात करें तो अब ज्यादातर मामलों में इसे बहाल कर दिया गया है, और हम सीधे शुरुआत में ही कुछ प्रीमियम प्रदान कर रहे हैं. हम केवल सर्वश्रेष्ठ मूल्य पर कुछ प्रीमियम जोड़ रहे हैं और किसी भी तिमाही से इसके उलट स्थिति सामने नहीं आयी है, ऐसी जो भी स्थिति है, हम उससे निपट रहे हैं.'
उन्होंने साथ ही कहा कि कोविड-19 संबंधी सभी बाधाओं के बावजूद कंपनी की आपूर्ति और उत्पादन दोनों ठीक ठाक रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)