ETV Bharat / business

केंद्र ने देश में निर्मित वेंटिलेटर निर्यात करने की अनुमति देने का किया फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की लगातार गिर रही मृत्युदर के मद्देनजर यह फैसला किया गया है.

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:55 PM IST

केंद्र ने देश में निर्मित वेंटिलेटर निर्यात करने की अनुमति देने का किया फैसला
केंद्र ने देश में निर्मित वेंटिलेटर निर्यात करने की अनुमति देने का किया फैसला

नई दिल्ली: कोविड-19 पर उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह ने देश में निर्मित वेंटिलेटर के निर्यात को मंजूरी देने के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की लगातार गिर रही मृत्युदर के मद्देनजर यह फैसला किया गया है.

देश में कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर इस समय 2.15 प्रतिशत है, "जिसका अर्थ है कि बहुत कम उपचाराधीन मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं."

बयान में कहा गया है कि 31 जुलाई को देश में केवल 0.22 उपचाराधीन मरीज वेंटिलेटर पर थे.

मंत्रालय ने कहा कि देश में निर्मित वेंटिलेटर के निर्यात के लिए आवश्यक कदम उठाने की खातिर विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) को मंत्रिसमूह के फैसले से अवगत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही देश में मिलेंगे सिर्फ 'बीआईएस प्रमाणित' हेलमेट, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

उसने कहा, "अब वेंटिलेटर के निर्यात को मंजूरी दे दी गई है, तो उम्मीद की जाती है कि देश में निर्मित वेंटिलेटरों के लिए विदेशों में नए बाजार मिलेंगे."

कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए वेंटिलेटरों के निर्यात पर मार्च में प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि मशीनों की घरेलू स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कोविड-19 पर उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह ने देश में निर्मित वेंटिलेटर के निर्यात को मंजूरी देने के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की लगातार गिर रही मृत्युदर के मद्देनजर यह फैसला किया गया है.

देश में कोविड-19 के मरीजों की मृत्युदर इस समय 2.15 प्रतिशत है, "जिसका अर्थ है कि बहुत कम उपचाराधीन मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं."

बयान में कहा गया है कि 31 जुलाई को देश में केवल 0.22 उपचाराधीन मरीज वेंटिलेटर पर थे.

मंत्रालय ने कहा कि देश में निर्मित वेंटिलेटर के निर्यात के लिए आवश्यक कदम उठाने की खातिर विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) को मंत्रिसमूह के फैसले से अवगत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही देश में मिलेंगे सिर्फ 'बीआईएस प्रमाणित' हेलमेट, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

उसने कहा, "अब वेंटिलेटर के निर्यात को मंजूरी दे दी गई है, तो उम्मीद की जाती है कि देश में निर्मित वेंटिलेटरों के लिए विदेशों में नए बाजार मिलेंगे."

कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए वेंटिलेटरों के निर्यात पर मार्च में प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि मशीनों की घरेलू स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.