मुंबई: बैंकों की ऋण और जमा की वृद्धि दर 30 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में सुस्त पड़कर क्रमश: 10.24 प्रतिशत और 9.73 प्रतिशत रही है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में बैंकों से ऋण का उठाव 96.80 लाख करोड़ रुपये और जमा 127.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एक साल पहले इसी पखवाड़े में बैंकों का ऋण 87.80 लाख करोड़ रुपये और जमा 116.46 लाख करोड़ रुपये पर रहा था.
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था को सुस्ती से बाहर निकाले मोदी सरकार: मनमोहन सिंह
इससे पहले 16 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण का उठाव 11.64 प्रतिशत और जमा की वृद्धि 10.15 प्रतिशत रही थी.
जुलाई में बैंकों का गैर-खाद्य ऋण 11.4 प्रतिशत बढ़ा जबकि जुलाई, 2018 में इसकी वृद्धि 10.6 प्रतिशत रही थी.
माह के दौरान सेवा क्षेत्र को ऋण वृद्धि घटकर 15.2 प्रतिशत रह गई जो एक साल पहले इसी महीने में 23 प्रतिशत रही थी.
कृषि और संबद्ध गतिविधियों को ऋण वृद्धि 6.8 प्रतिशत बढ़ी है जो एक साल पहले इसी महीने में 6.6 प्रतिशत रही थी.