ETV Bharat / business

बैंकों का ऋण 7.2 प्रतिशत, जमा 9.45 प्रतिशत बढ़ा - आरबीआई

एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंक ऋण 96.44 लाख करोड़ रुपये और जमा 125.30 लाख करोड़ रुपये पर थी.

बैंकों का ऋण 7.2 प्रतिशत, जमा 9.45 प्रतिशत बढ़ा
बैंकों का ऋण 7.2 प्रतिशत, जमा 9.45 प्रतिशत बढ़ा
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:01 PM IST

मुंबई: बैंकों की बाजार में पड़ी ऋण की राशि 10 अप्रैल को समाप्त पखवाड़े के दौरान 7.20 प्रतिशत बढ़कर 103.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान बैंकों में जमा राशि 9.45 प्रतिशत बढ़कर 137.14 लाख करोड़ रुपये थी. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंक ऋण 96.44 लाख करोड़ रुपये और जमा 125.30 लाख करोड़ रुपये पर थी.

आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंकों के ऋण की वृद्धि घटकर 6.14 प्रतिशत पर आ गई. यह इसका करीब पांच दशक का निचला स्तर है.

सुस्त आर्थिक वृद्धि दर, कमजोर मांग और बैंकों के जोखिम लेने से बचने की वजह से ऋण की वृद्धि सुस्त पड़ी. इससे पहले 31 मार्च, 1962 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंकों के ऋण की वृद्धि 5.38 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें: लघु उद्यमों का सरकारी बकाया चुकाने के लिए बनाया जाएगा एक लाख करोड़ रुपये का कोष: गडकरी

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंकों का जमा 7.93 प्रतिशत बढ़कर 135.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 125.73 लाख करोड़ रुपये पर था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: बैंकों की बाजार में पड़ी ऋण की राशि 10 अप्रैल को समाप्त पखवाड़े के दौरान 7.20 प्रतिशत बढ़कर 103.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान बैंकों में जमा राशि 9.45 प्रतिशत बढ़कर 137.14 लाख करोड़ रुपये थी. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंक ऋण 96.44 लाख करोड़ रुपये और जमा 125.30 लाख करोड़ रुपये पर थी.

आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंकों के ऋण की वृद्धि घटकर 6.14 प्रतिशत पर आ गई. यह इसका करीब पांच दशक का निचला स्तर है.

सुस्त आर्थिक वृद्धि दर, कमजोर मांग और बैंकों के जोखिम लेने से बचने की वजह से ऋण की वृद्धि सुस्त पड़ी. इससे पहले 31 मार्च, 1962 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंकों के ऋण की वृद्धि 5.38 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें: लघु उद्यमों का सरकारी बकाया चुकाने के लिए बनाया जाएगा एक लाख करोड़ रुपये का कोष: गडकरी

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंकों का जमा 7.93 प्रतिशत बढ़कर 135.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 125.73 लाख करोड़ रुपये पर था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.