बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर शुरू करने के लिए राजी हो गए हैं. चीन की सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार अमेरिका चीन के निर्यात पर नया शुल्क नहीं लगाने के लिए राजी हो गया है.
आधिकारिक समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा कि दोनों देश "समानता एवं आपसी सम्मान के आधार पर" दोबारा वार्ता शुरू करेंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर शनिवार को दोनों राष्ट्रपति ओसाका में मिले थे.
ट्रंप ने बातचीत के बाद कहा, "चीन के राष्ट्रपति शी के साथ हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई, मैं इसे उत्कृष्ट कहूंगा." उन्होंने किसी समझौते के विवरण की पुष्टि किए बिना कहा कि, "हम सही रास्ते पर हैं."
ये भी पढ़ें: रेलवे के निजीकरण की कोई योजना नहीं : गोयल
दोनों पक्षों को बाद में आधिकारिक औपचारिक बयान जारी करने की उम्मीद थी, लेकिन चीनी राज्य मीडिया ने कहा कि वॉशिंगटन ने बीजिंग के निर्यात पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाया है और दोनों पक्षों ने व्यापार और आर्थिक वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है.