नई दिल्ली : एयर इंडिया की अगले साल जनवरी में चेन्नई से लंदन के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की योजना है. लंदन से सीधी उड़ान के जरिये जुड़ने वाला यह देश का नौंवा शहर होगा.
एयर इंडिया अभी दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और अमृतसर से लंदन के लिए सीधी उड़ान का परिचालन करती है.
लंदन की उड़ानों में लॉकडाउन के बाद सीटें भरने के सवाल पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि सीटें भरने की संख्या आमतौर पर अच्छी ही है.
प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली, कोच्चि, गोवा और अहमदाबाद से लंदन की उड़ान के लिए अधिक मांग है.
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना जनवरी 2021 से चेन्नई-लंदन की उड़ान शुरू करने की है.
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान भरेगी एयर इंडिया
देश में कोविड-19 महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से बंद हैं. हालांकि, कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौतों (एयर बबल पैक्ट) के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.