ETV Bharat / business

जून तिमाही में अग्रिम कर प्राप्ति 31 प्रतिशत घटी

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा, "वित्त वर्ष 2020- 21 की पहली तिमाही में सकल प्रत्यक्ष कर वसूली 31 प्रतिशत घटकर 1,37,825 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले जून 2019 में यह राशि 1,99,755 करोड़ रुपये रही थी."

जून तिमाही में अग्रिम कर प्राप्ति 31 प्रतिशत घटी
जून तिमाही में अग्रिम कर प्राप्ति 31 प्रतिशत घटी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:21 PM IST

मुंबई: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान यदि अग्रिम कर वसूली की बात की जाये तो इसमें 31 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. इसमें भी कार्पोरेट कर की अग्रिम प्राप्ति 79 प्रतिशत घटी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा, "वित्त वर्ष 2020- 21 की पहली तिमाही में सकल प्रत्यक्ष कर वसूली 31 प्रतिशत घटकर 1,37,825 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले जून 2019 में यह राशि 1,99,755 करोड़ रुपये रही थी."

पहली तिमाही के दौरान अग्रिम कर भुगतान की अंतिम तिथि 15 जून होती है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शुरुआती दो महीने देश में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद खूब सस्ते हुए सूखे मेवे, दाम 20 प्रतिशत तक टूटे

कोरोना वायरस महामारी को काबू में रखने के लिये 25 मार्च से यह लॉकडाउन लगाया गया जिसे कई चरणों में आगे बढ़ाया जाता रहा. इसके परिणामस्वरूप देश में करीब 80 प्रतिशत आर्थिक गतिविधियां बंद रहीं.

लॉकडाउन को एक जून से चरणबद्ध तरीके से उठाना शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी अर्थव्यवस्था में गतिविधियां पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाईं.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान यदि अग्रिम कर वसूली की बात की जाये तो इसमें 31 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. इसमें भी कार्पोरेट कर की अग्रिम प्राप्ति 79 प्रतिशत घटी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा, "वित्त वर्ष 2020- 21 की पहली तिमाही में सकल प्रत्यक्ष कर वसूली 31 प्रतिशत घटकर 1,37,825 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले जून 2019 में यह राशि 1,99,755 करोड़ रुपये रही थी."

पहली तिमाही के दौरान अग्रिम कर भुगतान की अंतिम तिथि 15 जून होती है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शुरुआती दो महीने देश में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद खूब सस्ते हुए सूखे मेवे, दाम 20 प्रतिशत तक टूटे

कोरोना वायरस महामारी को काबू में रखने के लिये 25 मार्च से यह लॉकडाउन लगाया गया जिसे कई चरणों में आगे बढ़ाया जाता रहा. इसके परिणामस्वरूप देश में करीब 80 प्रतिशत आर्थिक गतिविधियां बंद रहीं.

लॉकडाउन को एक जून से चरणबद्ध तरीके से उठाना शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी अर्थव्यवस्था में गतिविधियां पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाईं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.