ETV Bharat / business

भारत में ई-फार्मेसी का बाजार 2023 तक 18 अरब डॉलर से ऊपर का हो सकता है: ईवाई - ईवाई

बाजार परामर्श सेवा कंपनी ईवाई की रिपोर्ट 'ई-फार्मा: डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम' (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है. इसमें साल दर साल 18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना है.

भारत में ई-फार्मेसी का बाजार 2023 तक 18 अरब डॉलर से ऊपर का हो सकता है: ईवाई
author img

By

Published : May 29, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: इंटरनेट और स्मार्ट फोन के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए भारत में ई-फार्मेंसी (दवाओं की आनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

बाजार परामर्श सेवा कंपनी ईवाई की रिपोर्ट 'ई-फार्मा: डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम' (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है. इसमें साल दर साल 18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दुग्ध योजना के लिए मिली बोलियां आरक्षित मूल्य से भी कम

ईवाई इंडिया के भागीदार और ई-वाणिज्य और उपभोक्ता इंटरनेट कारोबार को देखने वाली टीम के प्रभारी अंकुर पाहवा ने कहा, 'भारत आज ई-वाणिज्य को तेजी से अपना रहा है.' उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में देश में ई-फार्मा कारोबार में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं.

नई दिल्ली: इंटरनेट और स्मार्ट फोन के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए भारत में ई-फार्मेंसी (दवाओं की आनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

बाजार परामर्श सेवा कंपनी ईवाई की रिपोर्ट 'ई-फार्मा: डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम' (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है. इसमें साल दर साल 18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दुग्ध योजना के लिए मिली बोलियां आरक्षित मूल्य से भी कम

ईवाई इंडिया के भागीदार और ई-वाणिज्य और उपभोक्ता इंटरनेट कारोबार को देखने वाली टीम के प्रभारी अंकुर पाहवा ने कहा, 'भारत आज ई-वाणिज्य को तेजी से अपना रहा है.' उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में देश में ई-फार्मा कारोबार में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं.

Intro:Body:

नई दिल्ली: इंटरनेट और स्मार्ट फोन के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए भारत में ई-फार्मेंसी (दवाओं की आनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

बाजार परामर्श सेवा कंपनी ईवाई की रिपोर्ट 'ई-फार्मा: डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम' (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है. इसमें साल दर साल 18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना है.

ईवाई इंडिया के भागीदार और ई-वाणिज्य और उपभोक्ता इंटरनेट कारोबार को देखने वाली टीम के प्रभारी अंकुर पाहवा ने कहा, 'भारत आज ई-वाणिज्य को तेजी से अपना रहा है.' उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में देश में ई-फार्मा कारोबार में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.