नई दिल्ली : भारत ने पिछले साल 25 लाख से अधिक ई-वीजा जारी किये थे और इनमें 2015 की तुलना में पांच गुना बढ़ोतरी देखी गयी, वहीं वीजा की मुख्य श्रेणियों की संख्या 26 से घटकर 21 हो गयी.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि वीजा की उप-श्रेणियों की संख्या 104 से घटकर 65 हो गयी है और इस तरह वीजा प्रणाली को आसान कर संशय को दूर किया जा रहा है.
अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय के तहत आव्रजन ब्यूरो द्वारा जारी ई-वीजा की संख्या 2015 में 5.29 लाख थी जो पिछले साल 25.15 लाख हो गयी.
वहीं, दूसरी तरफ विदेशों में भारतीय मिशनों द्वारा जारी नियमित या पेपर वीजा की संख्या इसी अवधि में 45 लाख से घटकर करीब 35 लाख हो गयी.
वीजा की कुछ श्रेणियों को मिलाने के बाद इसकी मुख्य श्रेणियों की संख्या 26 से घटकर 21 हो गयी है.
ये भी पढ़ें : डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप्स के कोष जुटाने में मदद को आयकर कानून में ढील दी