ओईसीडी ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए काम कर रही विभिन्न देशों की सरकारों और संस्थाओं को गरीबी हटाने के लिए, असमानता खत्म करने को, भेदभाव से मुकाबले और कोई भी तबका पीछे ना छूट जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी में बदलाव से उत्पन्न अवसरों का इस्तेमाल और करीब से करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- लाइक, रीट्वीट को कम-ज्यादा करने वाले बग को ठीक कर रहा ट्विटर
दुबई में चल रहे सातवें विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में चौथी औद्योगिक क्रांति के युग में अर्थव्यवस्था के भविष्य विषय पर आयोजित एक सत्र में ओईसीडी के महासचिव जोस एंजल गूरिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि विभिन्न देश डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर रहे जो समानता पैदा करने वाला बड़ा औजार है.
(भाषा)