ETV Bharat / business

श्याओमी ने त्योहारी सीजन में 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे - Business News

श्याओमी इंडिया के कैटेगिरी और ऑनलाइन बिक्री प्रमुख रघु रेड्डी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "त्योहारी सीजन हमेशा से ही श्याओमी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है. हम इसे अपने एमआई फैंस के साथ मनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं."

श्याओमी ने त्योहारी सीजन में 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:08 PM IST

बेंगलुरू: श्याओमी ने 28 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीजन में एक करोड़ 20 लाख से अधिक उपकरणों (डिवाइस) की बिक्री का दावा किया है. कंपनी ने पिछले वर्षो की त्योहारी सीजन में हुई बिक्री के मुकाबले 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

श्याओमी इंडिया के कैटेगिरी और ऑनलाइन बिक्री प्रमुख रघु रेड्डी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "त्योहारी सीजन हमेशा से ही श्याओमी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है. हम इसे अपने एमआई फैंस के साथ मनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं."

ये भी पढ़ें- अरामको का आईपीओ 'जल्द' आएगा: सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री

इस अवधि के दौरान कंपनी ने 85 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे, जिसमें रेडमी नोट-7 सीरीज की बिक्री सबसे अधिक हुई. इस दौरान कंपनी ने छह लाख से अधिक एमआई टीवी भी बेचे.

रेड्डी ने कहा, "हमारी त्योहारी बिक्री अपेक्षाओं से आगे बढ़ गई है, जहां हमने अपने प्लेटफार्मो पर 1.2 करोड़ से अधिक उपकरणों की बिक्री की है."

पिछले साल कंपनी ने कुल 85 लाख से अधिक डिवाइस बेचे थे.

इससे पहले श्याओमी ने त्योहारी सीजन के कुछ शुरुआती दिनों में ही 53 लाख से अधिक डिवाइस को बेचे जाने की घोषणा की थी.

बेंगलुरू: श्याओमी ने 28 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीजन में एक करोड़ 20 लाख से अधिक उपकरणों (डिवाइस) की बिक्री का दावा किया है. कंपनी ने पिछले वर्षो की त्योहारी सीजन में हुई बिक्री के मुकाबले 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

श्याओमी इंडिया के कैटेगिरी और ऑनलाइन बिक्री प्रमुख रघु रेड्डी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "त्योहारी सीजन हमेशा से ही श्याओमी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है. हम इसे अपने एमआई फैंस के साथ मनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं."

ये भी पढ़ें- अरामको का आईपीओ 'जल्द' आएगा: सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री

इस अवधि के दौरान कंपनी ने 85 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे, जिसमें रेडमी नोट-7 सीरीज की बिक्री सबसे अधिक हुई. इस दौरान कंपनी ने छह लाख से अधिक एमआई टीवी भी बेचे.

रेड्डी ने कहा, "हमारी त्योहारी बिक्री अपेक्षाओं से आगे बढ़ गई है, जहां हमने अपने प्लेटफार्मो पर 1.2 करोड़ से अधिक उपकरणों की बिक्री की है."

पिछले साल कंपनी ने कुल 85 लाख से अधिक डिवाइस बेचे थे.

इससे पहले श्याओमी ने त्योहारी सीजन के कुछ शुरुआती दिनों में ही 53 लाख से अधिक डिवाइस को बेचे जाने की घोषणा की थी.

Intro:Body:

श्याओमी ने त्योहारी सीजन में 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे

बेंगलुरू: श्याओमी ने 28 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीजन में एक करोड़ 20 लाख से अधिक उपकरणों (डिवाइस) की बिक्री का दावा किया है. कंपनी ने पिछले वर्षो की त्योहारी सीजन में हुई बिक्री के मुकाबले 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. 

श्याओमी इंडिया के कैटेगिरी और ऑनलाइन बिक्री प्रमुख रघु रेड्डी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "त्योहारी सीजन हमेशा से ही श्याओमी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है. हम इसे अपने एमआई फैंस के साथ मनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं."

ये भी पढ़ें- 

इस अवधि के दौरान कंपनी ने 85 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे, जिसमें रेडमी नोट-7 सीरीज की बिक्री सबसे अधिक हुई. इस दौरान कंपनी ने छह लाख से अधिक एमआई टीवी भी बेचे.

रेड्डी ने कहा, "हमारी त्योहारी बिक्री अपेक्षाओं से आगे बढ़ गई है, जहां हमने अपने प्लेटफार्मो पर 1.2 करोड़ से अधिक उपकरणों की बिक्री की है."

पिछले साल कंपनी ने कुल 85 लाख से अधिक डिवाइस बेचे थे.

इससे पहले श्याओमी ने त्योहारी सीजन के कुछ शुरुआती दिनों में ही 53 लाख से अधिक डिवाइस को बेचे जाने की घोषणा की थी.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.