ETV Bharat / business

इन्फोसिस कोविड 19 महामारी के संकट से उबरने के लिए अच्छी तरह तैयार: नीलेकणि - कोरोना वायरस

कंपनी की वार्षिक आम बैठक में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने इंफोसिस को मजबूत और अधिक लचीला बनाने के लिए भारी निवेश किया है. साथ ही हम अपने हर काम में दक्षता और फूर्ति लाए हैं."

इन्फोसिस कोविड19 महामारी के संकट से उबरने के लिए अच्छी तरह तैयार: नीलेकणि
इन्फोसिस कोविड19 महामारी के संकट से उबरने के लिए अच्छी तरह तैयार: नीलेकणि
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:49 PM IST

बेंगलुरु: प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने निवेशकों की आशंकाओं को दूर करते हुए शनिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किए गए निवेश के कारण कंपनी अच्छी स्थिति में है.

कंपनी की वार्षिक आम बैठक में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने इंफोसिस को मजबूत और अधिक लचीला बनाने के लिए भारी निवेश किया है. साथ ही हम अपने हर काम में दक्षता और फूर्ति लाए हैं."

उन्होंने कहा, "इन निवेशों के कारण हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे काम से भी यह जाहिर हुआ है."

उन्होंने यह भरोसा जताया कि कंपनी कामकाज के स्तर, ब्रांड और रिश्तों की मदद से इस वैश्विक संकट से उबर जाएगी.

नीलेकणि ने कहा, "हमारी मजबूत बैलेंस-शीट, स्थिर विकास की गति, हमारे लोगों के लिए डिजिटल सिस्टम, और हमारी कार्यकारी टीम, रणनीतिक कार्यान्वयन पर ध्यान, ये ऐसे फायदे हैं जो साफ तौर पर हमारे लिए काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर 90 फीसदी विक्रेता लौटे, नए पंजीकरण में 125 फीसदी वृद्धि

उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रति शेयर 9.5 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जबकि कुल आय में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने निवेशकों की आशंकाओं को दूर करते हुए शनिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किए गए निवेश के कारण कंपनी अच्छी स्थिति में है.

कंपनी की वार्षिक आम बैठक में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने इंफोसिस को मजबूत और अधिक लचीला बनाने के लिए भारी निवेश किया है. साथ ही हम अपने हर काम में दक्षता और फूर्ति लाए हैं."

उन्होंने कहा, "इन निवेशों के कारण हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे काम से भी यह जाहिर हुआ है."

उन्होंने यह भरोसा जताया कि कंपनी कामकाज के स्तर, ब्रांड और रिश्तों की मदद से इस वैश्विक संकट से उबर जाएगी.

नीलेकणि ने कहा, "हमारी मजबूत बैलेंस-शीट, स्थिर विकास की गति, हमारे लोगों के लिए डिजिटल सिस्टम, और हमारी कार्यकारी टीम, रणनीतिक कार्यान्वयन पर ध्यान, ये ऐसे फायदे हैं जो साफ तौर पर हमारे लिए काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर 90 फीसदी विक्रेता लौटे, नए पंजीकरण में 125 फीसदी वृद्धि

उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रति शेयर 9.5 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जबकि कुल आय में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.